The Story of Nirav Modi Scandal: The Diamond King’s Downfall | AIRR News

HomeCrimeThe Story of Nirav Modi Scandal: The Diamond King’s Downfall | AIRR...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

The Story of Nirav Modi Scandal: The Diamond King’s Downfall | AIRR News

नीरव मोदी घोटाले की कहानी: डायमंड किंग का पतन | एआईआरआर समाचार

आज हम बात करेंगे “नीरव मोदी केस में हुए घोटाले की कहानी” की।

नीरव मोदी, जिन्हें डायमंड किंग के नाम से भी जाना जाता है, भारत के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े एक बड़े घोटाले के मुख्य आरोपी हैं।  उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ का चूना लगाया।  नीरव मोदी और उनके साथी व्यापारियों ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया।  इसमें पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी भी शामिल थे। इस घोटाले के चलते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ऐक्सिस बैंक को भी काफी बड़ा नुकसान हुआ है। आपको बता दे की इस घोटाले के लिए पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने फर्जी एलओयू जारी किया, जिसके बाद स्विफ्ट नेटवर्क के जरिए इलाहाबाद बैंक और एक्सिस बैंक को सूचना भेजी की पंजाब नेशनल बैंक को कुछ पैसों की जरुरत है।  इसके बाद, इन बैंकों ने नीरव मोदी और उनके साथी व्यापारियों को पैसे दिए।  इस मामले के सामने आते ही पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 10 कर्मचारियों को नौकरी से तुरंत बर्खास्त कर दिया। इस मामले में नीरव मोदी के अहम सहयोगी सुभाष शंकर परब को सीबीआई ने मिस्र से भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है। आपको बता दे की , सुभाष शंकर भी 2018 में नीरव मोदी के साथ देश छोड़कर भाग गया था। फरवरी 2017 में नीरव मोदी ने बैंक को गुमराह कर 14000 करोड़ रुपये का चूना लगाया और फिर देश छोड़कर भाग गया।  उन्होंने बैंक ने 8 किश्तों में 14000 करोड़ का लोन लिया। जनवरी 2018 में लोन लेने के बाद नीरव मोदी भारत से फरार हो गया।  साल 2018 में PNB बैंक ने उसपर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।  फरवरी 2018 में CBI ने नीरव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की , जून 2018 में उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया , साल 2019 में नीरव मोदी को लंदन में ब्रिटेन की पुलिस ने गिरफ्तार किया।  अगस्त 2019 में सीबीआई ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए अर्जी लगाई , ब्रिटेन की निचली अदालत ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी, लेकिन साल 2021 में इस फैसले के खिलाफ ब्रिटेन की हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी।  मामला अभी कोर्ट में है। 

नीरव मोदी का संबंध बेल्जियम के एंटवर्प शहर के मशहूर डायमंड ब्रोकर परिवार से है।  अमेरिका के वार्टन स्कूल से पढ़ाई करने के बाद नीरव मोदी ने साल 2010 में अपने नाम से ज्वेलरी ब्रांड की शुरुआत की , हॉलीवुड में उनकी डिजाइन की हुई ज्लैवरी की खास डिमांड थी।  उनका ब्रांड इतना फेमस हुआ कि उन्होंने साल 2017 में फोर्ब्स बिलेनियर की लिस्ट में खुद को 85वें नंबर पर पहुंचा दिया।  नीरव मोदी के पास उस वक्त 1.73 अरब डॉलर यानी करीब 11000 करोड़ रुपये थी। 

अगर हम नीरव मोदी की माने तो उसकी इस घोटाले के बाद हालात खस्ताहाल हो गई है।  उनके पास अब इतने पैसे तक नहीं बचे हैं कि एक मीडियम साइज पिज्जा तक खरीद सके।  उनकी कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खाते में मात्र 236 रुपये बैलैंस बचे हैं और उसकी जिंदगी अब उधार पर कट रही है। 

यह घोटाला भारत के बैंकिंग इतिहास में सबसे बड़ा माना जाता है।  इसके बाद भारतीय बैंकों और निवेशकों में भी आशंका और असुरक्षा की भावना पैदा हुई है।  इसके प्रभाव से भारत के शेयर बाजार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।  फिलहाल भारत में Nirav Modi पर बिना उसके आये न्यायिक कार्यवाही चल रहीहै , बाकि रहत की एक बात ये है की ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने नीरव मोदी की प्रत्यर्पण के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है।  इसके बाद नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता तो साफ हो गया है लेकिन इसमें अभी कुछ वक्त लग सकता है, उसके बाद ही इस मामले में साफ़ हो पायेगा की नीरव मोदी के इस घोटाले में और कितने व्यक्तियों का हाथ था। 

आशा है कि आपको हमारी ये पेशकश पसंद आयी होगी , और आपको Nirav Modi केस में कुछ नया जानने को मिला होगा।

धन्यवाद् 

#NiravModi #Scandal #DiamondKing #Downfall #PunjabNationalBank #Fraud #India #Banking #Finance #News #diamond #Loan #Bank #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon