animals–animals होता है…वो कितना भी पालतू क्यों ना हो…कितना भी मिलनसार क्यों ना हो जाए…अपनी असल आदत को वो पूरी तरह से नहीं छोड़ता…और जब बात Crocodiles और अजगर जैसे जीवों की हो तो क्या कहना…इनसे तो हमेशा हजार फीट की दूरी बनाकर रहना चाहिए…लेकिन कभी-कभी ये जानलेवा खतरा गले पड़ ही जाता है…-stay away from animals ???
ऑस्ट्रेलिया में 12 साल की बच्ची को Crocodiles ने खा लिया…ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ABC के मुताबिक घटना पलुम्पा इलाके की है…बच्ची दोपहर को एक वॉटर पार्क में तैराकी सीखने गई थी…जब देर रात तक परिवार को बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस के पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई…बच्ची को ढूंढने के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद मांगी…पुलिस ने इसके लिए पार्क के संचालक और वन विभाग की स्पेशल टीम बनाई, जिसके बाद पुलिस को स्विमिंग पूल के पास बच्ची के खून से लथपथ कपड़े मिले….-stay away from animals ???
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई…पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज किया, तब कहीं जाकर कुछ ही दूरी पर बच्ची की लाश के कुछ टुकड़े मिले…पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह ही उन्हें इलाके में एक Crocodiles दिखा…इसके बाद वन विभाग की टीम ने स्विमिंग पुल के आस-पास Crocodiles की मौजूदगी के निशान पाए, जिससे साफ हो गया कि बच्ची को Crocodiles ने खा लिया है…-stay away from animals ???
बच्ची के परिवारों के मुताबिक वे अपनी छुट्टी मनाने पलुम्पा आए हुए थे…इसी दौरान उन्होंने बच्ची के लिए स्विमिंग क्लास लगाई थी…इस घटना पर पलुम्पा के मुख्यमंत्री इवा लॉलर ने खेद जताया और कहा कि ये घटना दिल तोड़ने वाली है…उन्होंने कहा कि Crocodiles से लोगों की सुरक्षा के लिए और उपाय किए जाने बाकी हैं…लॉलर ने कहा कि वे इसके लिए 4 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं…उन्होंने कहा कि उत्तरी इलाके में Crocodiles की आबादी बढ़ती जा रही है…हम ऐसा होने नहीं दे सकते…हमें इस पर रोक लगाने की जरूरत है….
इससे एक दिन पहले इंडोनेशिया में एक महिला को 30 फुट लंबे अजगर ने निगल लिया…न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक घटना सुलावेसी प्रांत के सितेबा गांव की है…महिला का नाम सिरियाती है, जो अपने बीमार बच्चे के लिए दवा लेने गई थी…लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी…जब सिरियाती कई घंटों बाद भी नहीं लौटी तो उसके पति आदियासा ने उसे ढूंढना शुरू किया…आदियासा को घर से 500 मीटर की दूर पर उसकी चप्पल और कपड़े के टुकड़े मिले…इसके बाद उसने पुलिस के पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई….
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सिरियाती को ढूंढने लगी…इस दौरान उन्हें घर के रास्ते से 10 मीटर दूर पर एक लंबा अजगर दिखाई दिया…अजगर का पेट का काफी मोटा दिखाई दे रहा था…इसके बाद लोगों ने अजगर का पेट काटकर महिला की लाश बाहर निकाली…इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत हैं…लोगों ने घर के बाहर निकलना छोड़ दिया है और जो घर से बाहर जा भी रहे हैं वो या तो झुंड में या फिर पूरी सुरक्षा के साथ…
क्या लापरवाही के चलते लोग इस तरह के हादसों का शिकार होते हैं?
ऐसे खतरों से बचने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए?
इनसे तो हमेशा हजार फीट की दूरी बनाकर रहना चाहिए…लेकिन कभी-कभी ये जानलेवा खतरा गले पड़ ही जाता है…
#australia #indonesia #python #crocodile#crocodile #wildlife #alligator #crocodiles #nature #reptile #reptiles #animals #reptilesofinstagram #croc #animal #art #wildlifephotography #crocodileleather #leather #photography #crocodilesofinstagram #handmade #caiman #crocodilehunter #naturephotography #crocs #fashion #love #travel #australia #wild #onepiece #hermes #lizard#airrnews