“Tax Raids on Congress Candidate Srinivas Reddy’s Premises Ahead of Telangana Elections”

HomeBlog“Tax Raids on Congress Candidate Srinivas Reddy’s Premises Ahead of Telangana Elections”

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

ऐन चुनावी माहौल में केंद्रीय एजेन्सिया कितनी सकिर्य हो जाती है इसका ताज़ा मामला तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद और खम्मम में कांग्रेस उम्मीदवार पी Srinivas Reddy के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर तलाशी लेने से आमने आया।-Srinivas Reddy’s – Tax Raids on Congress Candidate 

बता दे की रेड्डी खम्मम जिले की पलैर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे पीSrinivas Reddy के बारे में मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, वह बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे. लेकिन ऐन नामांकन भरने से पहले आयकर विभाग का छापा इन एजेंसियो की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है।-Srinivas Reddy’s – Tax Raids on Congress Candidate   

कांग्रेस नेता के समर्थकों ने खम्मम में उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे के विरोध में नारे लगाए.

जैसा की ज्ञात है की एक दिन पहले ही रेड्डी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया था कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​उन्हें निशाना बनाकर छापेमारी कर सकती हैं. 

उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसियों की तलाशी पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेताओं पर केंद्रित रही हैं. रेड्डी ने यह भी कहा था कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और भारतीय जनता पार्टी मिलकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ‘‘निशाना’’ बना रही हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘मैं अपने सभी समर्थकों से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि केंद्रीय एजेंसियां मुझे और मेरी कंपनियों को भी परेशान कर सकती हैं।’’. 

ऐसा नहीं है की ये पहली छापामारी है बल्कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते महेश्वरम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लक्ष्मण रेड्डी और बदंगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के ठिकानों पर छापे मारे थे.

तो आज के लिए इतना ही बाकि खबरों के लिए जुड़े रहिये AIRR न्यूज़ के साथ। 

RATE NOW
wpChatIcon