ED  ने की Shilpa Shetty and Raj Kundra की सम्पातियाँ जब्त, पूछताछ जारी !

HomeBlogED  ने की Shilpa Shetty and Raj Kundra की सम्पातियाँ जब्त,...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पोर्नोग्राफी मामले में जेल जाने के बाद अब Shilpa Shetty and Raj Kundra के खिलाफ ईडी ने सख्त कदम उठा लिया है -Shilpa Shetty in jail

दरअसल राज कुंद्रा और शिल्पा से जुड़ी यह खबर सामने आई है जिसमें राज कुंद्रा की तकरीबन 97 करोड़ की संपत्ति को जप्त कर लिया गया है 

शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं।-Shilpa Shetty in jail

Shilpa Shetty and Raj Kundra को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है

इस पर शिल्पा और राज के वकील का बयान भी सामने आ गया है

उन्होंने अपने क्लाइंट्स को निर्दोष बताते हुए जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है 

साथ ही न्यायपालिका पर पूरा भरोसा भी जताते हैं-Shilpa Shetty in jail

 शिल्पा शेट्टी और आज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने ED की कार्रवाई के बाद उनकी तरफ से एक स्टेटमेंट भी जारी किया है 

इसमें कहा गया है कि वह कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे 

वकील का कहना है कि वह मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत अपने क्लाइंट्स राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के प्रोटेक्शन के लिए उचित कदम भी उठाएंगे 

एडवोकेट प्रशांत पाटिल के मुताबिक पहले देखने से उनके क्लाइंट्स के खिलाफ किसी तरह का कोई मामला ही नहीं बनता है उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है उनका मानना है कि जब हम मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे तो वह भी हमें न्याय ही देगी-Shilpa Shetty in jail

 जरूरत पड़ने पर हम अधिकारियों का पूरा सहयोग भी करेंगे

ED ने ट्वीट किया है कि राज कुंद्रा की करीब 97.79 करोड रुपए की अचल और चल संपत्ति को अस्थाई तौर पर कुर्क किया गया है

पीएमएलए 2002 की प्रावधानों के तहत राज कुंद्रा की संपत्ति को कुर्क किया गया है 

इसमें जुहू में स्थित फ्लैट भी शामिल है जो अभी राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम पर है 

राज कुंद्रा के नाम पर जो इक्विटी शेयर है उन्हें भी जप्त कर लिया गया है-Shilpa Shetty in jail

 दरअसल आपको बता दें कि अभी भारत में क्रिप्टो करेंसी और बिटकॉइन के माध्यम से बिजनेस करना कानूनी है लेकिन राज कुंद्रा ने बिटकॉइन के जरिए बिजनेस किया और इसके लेनदेन में हेर फिर भी किया

 इससे पहले साल 2018 में प्रवर्तन निदेशालय ने राज कुंद्रा से 2000 करोड़ के बिटकॉइन घोटाला मामले में पूछताछ की थी

 ED के एक अधिकारी ने तब बताया था कि क्राइम ब्रांच में दर्ज केस के मामले में राज कुंद्रा सेपूछताछ की गई 

तब अधिकारी ने यह भी कहा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की घोटाले  में कोई भूमिका है या फिर वह पीड़ित है लेकिन अब जिस तरह से संपत्ति जप्त की गई है राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है 

कहा जाता है कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं और वह एक न एक दिन उसे शख्स के गिरेबान तक पहुंच जाते हैं जिसे कानून तोड़ने की कोशिश की हो या फिर अपराध की दुनिया में कदम रखा हो

ED का जबरदस्त तरीके से चाबुक पूरे देश में भ्रष्टाचारी नेताओं अभिनेताओं पर चल रहा है 

अब बॉलीवुड के गलियारों में भी ED\ का तगड़ा एक्शन हुआ है जिसके बाद हर काम बचा हुआ है

 दरअसल बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन और एक्टर राज कुंद्रा एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं 

ED ने बिटकॉइन फर्जीवाड़ा केस में उनके खिलाफ जबरदस्त तरीके का एक्शन लिया है

 ED ने  राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति को जप्त कर लिया है जिसमें जुहू का फ्लैट और पुणे में बांग्ला भी शामिल है 

इससे पहले राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंस गए थे जिसमें उन्हें जेल में ही रहना पड़ा था हालांकि बाद में राज कुंद्रा को जमानतमिल गई थी 

क्या था बिटकॉइन घोटाला ? 

आपको बता दे की पुणे के दो बिजनेसमैन अमित भारद्वाज और उनके भाई विवेक भारद्वाज ने अपनी कंपनी गेन  बिटकॉइन के जरिए करीब 8000 से ज्यादा लोगों को धोखा दिया 

ED ने 2018 में महाराष्ट्र पुलिस के फिर के आधार पर गेन बिटकॉइन की अमित भारद्वाज और आठ बाकियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था 

इन दोनों भाइयों ने निवेशकों को सुनिश्चित रिटर्न का वादा अवैध क्रिप्टो मनी स्कीम चलाकर धोखा दिया दोनों को पुणे पुलिस ने पांच अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया था 

ED ने महाराष्ट्र में दर्ज अलग-अलग फिर को आधार बनाकर पीएम में लेकर तहत जांच शुरू की थी 

वे 6600 करोड रुपए के बिटकॉइन साल 2017 में हासिल किए थे यह सभी बिटकॉइन फर्जी वादों के आधार पर इन्वेस्टर से लिए गए थे इन्वेस्टर्स को यह भरोसा दिलाया गया था कि उन्हें 10% रिटर्न दिया जाएगा 

राज कुंद्रा पर यह भी आरोप है कि उन्होंने बिटकॉइन माइनिंग का निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया यह एक तरह की पूंजी स्कीम थी

इस घोटाले का मास्टरमाइंड राज कुंद्रा को ही बताया जा रहा है 

उन्होंने 285 बिटकॉइन हासिल किए थे और इन बिटकॉइन को अमित भारद्वाज ने इन्वेस्टर से धोखा कर हासिल किया और यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में इन्वेस्ट कर दिया 

राज कुंद्रा के पास मौजूद 250 बिटकॉइन की कीमत आज की तारीख में 150 करोड रुपए से भी ज्यादा की है 

एडीडास मामले में रेड कर तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था 

17 दिसंबर 2023 को सिंपी भारद्वाज 29 दिसंबर 2023 को नितिन गौर और 16 जनवरी 2023 को अखिल महाजन को गिरफ्तार किया गया था

फिलहाल सभी अभी जेल में ही बंद है और इस मामले की मुख्य आरोपी अजय भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज अभी भी फरार है 

क्या ED को ऐसे  ही  भ्रस्टाचार विरोधी कार्यवाई करते  रहने चाहिए

क्या भ्रस्टाचार विरोधी अभियान  को और तेज़ कर देना चाहिए  ?

RATE NOW
wpChatIcon