आज के सत्र में बाजार में तेजी देखने को मिली है क्योंकि घरेलू और विदेशी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। – Share Market Nifty High
भारतीय शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. आज बाजार में गिरावट का ब्रेक लग गया है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ऑलटाइम हाई बनाने में सफल रहा है. आईटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मा स्टॉक्स की खरीदारी के कारण सेंसेक्स 1350 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 444 अंकों के उछाल के साथ 24,850 अंकों पर बंद हुआ है. निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 456.90 लाख – Share Market Nifty High
फार्मा-हेल्थकेयर-ऑटो-आईटी स्टॉक्स में वृद्धि हुई
निफ्टी ऑलटाइम हाई को छूने में कामयाब रहा तो निफ्टी के 50 शेयरों में 47 तेजी के साथ बंद हुए जबकि केवल तीन शेयर गिरकर बंद हुए. निफ्टी में तेजी में जिन स्टॉक्स का योगदान रहा है उसमें श्रीराम फाइनेंस है जो 9.18 फीसदी, डिवीज लैब 5.36 फीसदी, सिप्ला 5 फीसदी, भारती एयरटेल 4.50 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 4.37 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज 3.60 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 3.75 फीसदी, विप्रो 3.54 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. केवल ओएनजीसी 1.25 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.81 फीसदी, नेस्ले 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है
सभी क्षेत्रों में तेजी से बंद हो गए
बाजार में सभी सेक्टर्स का इंडेक्स हरे निशान में बंद हो गया है, जिसमें निफ्टी आईटी सेक्टर में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। इसके अलावा ऑटो स्टॉक्स, बैंकिंग, फार्मा, हेल्थकेयर, एनर्जी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, मीडिया और रियल एस्टेट स्टॉक्स भी तेजी के साथ बंद हुए हैं। भारतीय बाजार में तेजी को ग्लोबल मार्केट का बड़ा सपोर्ट मिला है और इसके बाद उतार-चढ़व मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 3.01 फीसदी की कमजोरी के साथ क्लोज हुआ है। #stockmarket #stocks #investing #trading #investment #money #finance #forex #invest #nifty #investor #business #sharemarket #financialfreedom #bitcoin #trader #cryptocurrency #entrepreneur #sensex #daytrader #stock #wallstreet #wealth #nse #forextrader #bse #stockmarketindia #daytrading #stockmarketnews #forextrading # airrnews