Shani Dev wrath will be in effect in New Year special attention will be on these zodiac signs

HomeAstrologyShani Dev wrath will be in effect in New Year special attention...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Rashifal 2025: शनि देव (Shani Dev)  का साल 2025 में डंडा चलने वाला है. जो लोग शनि देव को हल्के में लेते हैं वे सावधान हो जांए. न्यू ईयर में शनि किसी को भी माफ करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. शनि के कोप से बचने के लिए अभी से ही उपाय आरंभ कर देना चाहिए और जिन कामों से शनि सबसे ज्यादा नाराज होते हैं उन कामों को तत्काल बंद कर देना चाहिए.

शनि गोचर 2025 (Shani Gochar 2025)
शनि देव लंबे समय के बाद 2025 में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि को छोड़कर देव गुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे. शनि देव यहां 2027 तक विराजमान रहेंगे.यानि शनि लंबे समय के लिए मीन राशि में रहेंगे. वर्ष 2025 में शनि तीन बार नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. शनि को ज्योतिष में एक क्रूर और कठोर ग्रह के तौर पर दर्शाया गया है. यही कारण है कि हर कोई शनि के नाम मात्र से ही घबराता है. 

शनि से 2025 में कौन सी राशियां रहें सावधान (Rashifal 2025)

मेष राशि 2025- शनि देव नए साल में आपके लाभ में मार्च 2025 तक रहेंगे. शनि की तीसरी दृष्टि लग्न पर रहेगी. ये समय लाभ का है. शनि मार्च तक आपके सभी अटके कार्यों को पूरा करते दिख रहे हैं, लेकिन कोई भी ऐसा कार्य करने से बचें जो नियम के खिलाफ है. यदि आप ऐसा करते हैं, और अपने लाभ के लिए कुछ भी अनुचित कदम या कार्य करते हैं तो शनि दंड देने में देर नहीं करेंगे. शनि की प्रकोप से बचने के लिए शनि मंदिर में शनि देव को तेल चढ़ाएं और गर्मियों में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करें.

सिंह राशि 2025- जनवरी से मार्च 2025 के मध्य तक शनि के कारण कुछ विशेष नहीं कर पाएंगे. शनि यहां पर अपनी गलतियों से सीख लेने के लिए भी कह रहे हैं यदि आपने इसे समझ लिया और गलतियों को न दोहराने का संकल्प ले लिया तो शनि अप्रैल 2025 से शुभ फल देना आरंभ कर देंगें. शनि देव आपको हिदायत दे रहे हैं कि किसी भी स्थिति में महिलाओं का अनादर न करें. महिलाओं को सम्मान करें. वहीं निंदा रस से दूर रहें और किसी की सफलता से ईर्ष्या न करें. यदि ऐसा करने में आप सफल रहते हैं तो शनि इस साल अक्टूबर से कुछ शानदार करा सकते हैं. शनि को खुश रखने के लिए कुष्ट रोगियों की सेवा करें, शनिवार के दिन दान आदि करें.

कुंभ राशि 2025- नए साल में मार्च 2025 के बाद शनि आपके लग्न से दूरी बना लेंगे. इसका आपकी लाइफ पर कुछ मामलो में अच्छा असर देखने को मिलेगा. इस साल शनि महाराज आपकी बड़ी परेशानियों को दूर करते नजर आ रहे हैं.व्यापार, नौकरी क लिए अच्छे संकते मिल रहे हैं. शनि धार्मिक यात्राओं का भी कारक बन सकता है. जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं या नौकरी बदलना चाहते हैं तो मई के बाद अच्छे अवसर आ मिल सकते हैं. शनि की कृपा पाने के लिए गरीब कन्या की शादि में गुप्त दान करें. कठोर परिश्रम करने वालों को वस्त्र आदि का दान करें.

साल 2025 करियर के लिए कैसा रहेगा, सभी राशियों का वार्षिक राशिफल पढ़ने के लिए अभी यहां क्लिक करें- वार्षिक करियर राशिफल 2025



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon