Shahid Afridi Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं. अफरीदी ने एक ऐसी हरकत की है कि सोशल मीडिया यूजर्स उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. दरअसल, शाहिद अफरीदी भारत से पाकिस्तान की करारी हार पर भी जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान का पकड़ा गया झूठ
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत में कश्मीर घाटी में पहलगाम आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 जगहों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ढेर हो गए. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर नाकाम हमले किए, जिसका इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए, जिसका सबूत भारतीय सेना ने पूरी दुनिया के सामने भी रखा. वहीं पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ केवल झूठे दावे किए. पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि भारत के डिफेंस सिस्टम और आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी एयरबेस पर पहुंचकर जवानों से मुलाकात की और पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया.
शाहिद अफरीदी का वायरल वीडियो
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के इसी झूठ पर कराची की सड़कों पर रैली निकालने पहुंच गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. इस वीडियो को कई लोगों ने री-शेयर किया है और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक्स अकाउंट पर एक यूजर ने लिखा कि अच्छा है कि क्रिकेट मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर होता है, नहीं तो शाहिद अफरीदी जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटर अपने देश को ये कहकर बेवकूफ बना रहे होते कि हमने सभी वर्ल्ड कप जीत लिए हैं.
Thank God cricket matches are recorded and broadcast live.
Otherwise, Pakistani cricketers like Shahid Afridi
Could have fooled their country by claiming they won all the World Cups. pic.twitter.com/bv0RGG7fRf
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) May 12, 2025
यह भी पढ़ें
किसने मारा था सहवाग को घूंसा, क्या है कहानी, पढ़िए टीम इंडिया कोच से जुड़ा किस्सा