Lower 01 – The Fight Against Sex Trafficking: Gurugram‘s Recent Success-sex racket busted in Gurugram
Lower 02 – Breaking News: Sex Racket Exposed in Gurugram
Lower 03 – Unveiling the Dark Reality: Sex Racket Exposed in Gurugram
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….इन दिनों देश में सेक्स रैकेट से जुड़े बहुत से केस सामने आ रहे हैं….हाल ही में Gurugram में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है…स्पेशल टीम और स्थानीय पुलिस की ज्वाइंट टीम ने एक गेस्ट हाउस में छापा मारा, जहां से दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है….जिनमें चार विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं…पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है….पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया…-sex racket busted in Gurugram
दरअसल पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि Gurugram के सेक्टर 57 के G ब्लॉक के एक गेस्ट हाउस में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने गेस्ट हाउस में एक फर्जी ग्राहक को भेजा….बातचीत के दौरान जब डील पक्की हुई तो फर्जी ग्राहक ने पुलिस को एक्शन लेने का इशारा कर दिया…छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस में छह महिलाएं मिली…जिनकी उम्र 24 से 34 साल के बीच बताई गई है….इनमें से दो महिलाएं बांग्लादेश, दो उज्बेकिस्तान, एक असम और एक कोलकाता की हैं…
बांग्लादेश की महिलाएं अवैध तरीके से भारत आई हैं जिनके पास वीजा नहीं मिला है….इन दिनों देश में जगह-जगह से सेक्स रैकेट से जुड़े बहुत से मामले सामने आ रहे हैं….अब ये रैकेट पूरे देश में फल-फूल रहा है….हाल ही में अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और इस रैकेट में शामिल 10 से 15 साल की उम्र के चार नाबालिगों को रेस्क्यू किया है….राजधानी ईटानगर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दो बहनें पड़ोसी राज्य असम के धेमाजी से नाबालिगों की तस्करी कर राज्य में ले जा रही थीं..
.पुलिस को इसका इनपुट मिला और इस आधार पर पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया…वहीं इसी साल मार्च में लुधियाना पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए नौ लोगों को, छह होटल मालिकों को और तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है…आरोपी फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके ग्राहकों को कमरे किराए पर देने और उनके लिए विदेशी नागरिकों सहित महिलाओं की व्यवस्था करने में शामिल थे…अब बात करते हैं सेक्स रैकेट के लीगल पहलू की….आपको जानकर हैरानी होगी कि सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़े और अहम फैसले के तहत देश में वेश्यावृत्ति को वैध करार दिया है…
कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस इसमें दखलंदाजी नहीं कर सकती और ना ही सहमति से ये कार्य करने वाले सेक्स वर्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकती है….कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सेक्स वर्कर भी कानून के समक्ष सम्मान और बराबरी के हकदार हैं…हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि स्वैच्छिक वेश्यावृत्ति अवैध नहीं है…केवल वेश्यालय और सेक्स रैकेट चलाना गैरकानूनी है….सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि शिकायत दर्ज कराने वाली सेक्स वर्करों के साथ पुलिस भेदभाव ना करे…कोर्ट ने ये भी कहा कि सेक्स वर्करों के प्रति पुलिस का रवैया अक्सर क्रूर और हिंसक होता है, ऐसे में इन मामलों में पुलिस को संवदेनशील रवैया अपनाने की जरूरत है….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..
#HighProfileBusted
#ForeignGirlsArrested
#HumanTrafficking
#SexTrafficking
#GurugramPolice
#CrimeNews
#UndercoverOperation
#EndHumanExploitation
#JusticeServed
#StopSexTrafficking
#LawEnforcement
#BreakingNews
#SayNoToExploitation
#ForeignersInTrouble
#CommunitySafety
#AwarenessCampaign
#ReportTrafficking
#ProtectTheInnocent
#CollaborateForChange