Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए भारत आईं सीमा हैदर काफी पहले ही यह जानकारी दे चुकी थीं कि वह मां बनने वाली हैं. अब उन्होंने बताया है कि जल्द ही उनकी गोद भराई की रस्म की जानी है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके लिए लड़का हो या लड़की सब बराबर हैं.
सीमा 7 माह की गर्भवती हैं. पाकिस्तान में अपने पहले पति से उनके चार बच्चे हैं. भारत आकर सचिन मीणा से शादी के बाद यह उनका पहला बच्चा होगा. वह बताती हैं कि वह और उनका पूरा ससुराल परिवार बहुत खुश है कि जल्द ही कोई नन्हा मेहमान घर आने वाला है.
सीमा कहती हैं, ‘हम सभी बहुत खुश हैं. लड़का हो या लड़की हो ये मायने नहीं रखता. वैसे भी भारत में लड़की भी लड़के के ही बराबर होती है. वैसे मैंने बहुत कुछ सोच के रखा है. बच्चा होने के बाद मुझे बहुत कुछ करवाना है. मेरा तो सपना है कि डिलिवरी होने के बाद मैं माता का जागरण करवाऊं. वृंदावन जाने की भी मेरी बड़ी इच्छा है. अब तो अपने चु्न्नु मुन्नु के साथ ही जाऊंगी.’
‘लड़का हुआ तो श्रीकृष्ण के नाम पर रखेंगे नाम’
सीमा बताती हैं, ‘मेरी गोद भराई भी होने वाली है. हिंदू रीति रिवाज से जो भी रस्में होती है, वह सभी होंगी. हम बहुत ज्यादा खुश हैं. जैसे ही मेरा बेबी होगा तो नाम मेरे भारत के लोग ही रखेंगे. मेरी उनसे यही उम्मीद है कि अगर लड़का हो तो श्रीकृष्ण जी के किसी नाम जैसा और लड़की हो तो कोई भी सुंदर सा नाम बताइयेगा. जो आप लोग बोलेंगे, हम वहीं नाम रखेंगे.’
सीमा ने इस दौरान यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी के कारण वह महाकुंभ नहीं जा पा रही हैं और इस बात का उन्हें बहुत अफसोस भी है. उन्होंने महाकुंभ के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सीएम योगी आदित्यानाथ जी को हाथ जोड़कर धन्यवाद भी कहा.
यह भी पढ़ें…