सूरत शहर मे गणपती बप्पा की शान देखिये women’s powers का प्रदर्शन
गणपती की धूम पूरे देश मे है , ऐसे मे सूरत शहर ने भी मानो ये थन लिया हो की इस बार सिर्फ अपने Daimond ही नहीं बल्कि गणपती की भक्ति से भी पूरे देश मे अपना लोहा मनवाएंगे । इसिलिय तो महाराष्ट्र से बिलकुल भी पीछे न रहते हुए 2 – 3 माले की मूर्ति बनके दिखा दी है । जी हा इस बार , मुंबई चा राजा आया सूरत मे , सूरत के लिंबायत विस्तार में कर्मा ग्रुप द्वारा मुंबई के परेल चा राजा जैसी गणेशजी की 2 से 3 माले की मूर्तियों के साथ भव्य आगमन किया गया है। सूरत के अलग अलग हिस्सो मे] पूरे जोश और धूम धाम से गनपतीजी की बकती की जा रही है । गणपती जी की नदी नदी भागल, वेड दरवाजे जैसे इलाको में 9 फीट से अधिक की मूर्तियों का आगमन किया गया। भागल पर चार रास्तों पर हजारों लोगों की संख्या में गणेशजी की मूर्तियों को देखने के लिए भीड़ लगी। जिस कारण से बाकायदा पुलिस को तैयनात करना पड़ा ताकि शांति भंग न हो। गणेशजी की मूर्ति का रॉड शो भी अलग अलग इलाको में निकाला गया ताकि हर किसीको प्रभु के दर्शन का आनंद मिले , ऐसे में मेघ राजा भी हाज़री लगाने से नहीं चूके,उन्होंने अपनी भक्ति की वर्षा बरसाई, इसलिए लोग रेनकोट पहनकर ही सही पर गणेशजी की झाखि करने बड़ी मात्रा में पहुँचे ।
ऐसी मूर्तियो से मानो मन मे प्रभु के विरत रूप के दर्शन हो जाते है पीआर दुख तब होता है जब विसर्जन की बारी अति है । हम आशा करते है इस मूर्ति को भक्तो ने जो मन और सम्मान दिया उसकी इज्ज़त रखते हुए ही पूरे मन और सम्मान के साथ ही विसर्जन भी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ होगा।
वैसे आज हमारी औरते हर एक मैदान मे बाज़ी मार रही है , तो women’s powers तो हमरी नारियो का पुराना हुनर है । इसी बात को सिद्ध करते हुए । दिनांक 26-08-2023 शनिवार को सूरमिलाप म्यूजिक क्लब द्वारा आयोजित “नारी तूं नारायणी” शीर्षक के तहत एक सुंदर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सूरत और आसपास के 31 से भी ज्यादा महिला गायिकाओ नेभाग लिया था । सूरमिलाप म्यूजिक क्लब के एडमिन श्री दिव्येश पंचाल, मुकेश गांधी, जयेशभाई ढीम्मर और हेतलबेन सरईया ने संयुक्त रूप से एक बहुत ही सुंदर प्रस्तुति के साथ सफल आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में शहर की कई प्रमुख प्रतिभाशाली भाग लेने के लिए पहुँचे, जैसे कि वकील टीना पटेल, रश्मि मोहन्ती, रडो धारा शाह, रडो अंजना पटेल और डिम्पलबेन लोटवाला जिन्होंने इस शाम में चार चाँद लगाए। इसके अलावा, शहर के प्रमुख क्लबों से श्री. अश्विनभाई पटेल, ओसरी के मालिक संजयभाई पटेल, श्री महेशभाई गोस्वामी, श्री केतनभाई जरीवाल, मनोनीश और अन्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लीला तोमरजी, भूमिका जोशी, रडो फाल्गुनी शाह, रडो भारतीबेन पटेल, छोटी बालिकाएं वंशी जरीवाला, आयुषी और अन्य ने मनोरंजक गीत गाए, जैसे कि “अपलम चपलम,” “हसता हुआ नुरानी चेहरा,” “कजरा मोहब्बतवाला,” “उड्डके पवन के संग चलुंगी,” और “सांवरिया” की पेशकश केआर माहोल को खुशनुमा किया । इसके अलावा, नए ,पुराने फिल्मी , नॉन फिल्मी गीतों और औथेटिक गरबा से सब का दिल जीत लिया । women’s powers श्रीमति हेतलबें सरअइया ने उधवेशक के रूप मे सेवा प्रदान की थी । हर प्रस्तुति के बाद प्रेक्षको ने खूब तारीफें की ।हर एक प्रस्तुति के बाद तालियों के साथ हर गायक का सम्मान किया गया। इस प्रोग्राम का आयोजन करने वाले सूरमिलाप क्लब के प्रमुख और संचालकों का धन्यवाद किया जाता है।
यह कार्यक्रम सूरत शहर में पहली बार हुआ था, जिसमें आयोजक, कलाकार और प्रबंधन सभी महिलाएं शामिल थीं, और सिर्फ महिलाओं द्वारा ही कार्यक्रम की योजना और प्रबंधन किया गया था।
कानाभाई मेर दिव्या न्यूज़, सूरत
#surat,# ganpati,#sanatani,#hinduunity,#ecofriendlyganesh