सेबी ने ‘एमएफ लाइट’ नामक एक म्यूचुअल फंड योजना के लिए ETF के समान एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिसके लिए एक ड्राफ्ट दस्तावेज जारी कर राय मांगी गई है।

HomeBlogसेबी ने 'एमएफ लाइट' नामक एक म्यूचुअल फंड योजना के लिए ETF...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

म्यूचुअल फंड: सेबी ने ‘एमएफ लाइट‘ के प्रस्ताव को 22 जुलाई तक पब्लिक की राय और कमेंट के बाद फैसला करने की संभावना जताई है, जिसमें पैसिव म्यूचुअल फंड योजनाओं के मैनेजमेंट में कम जोखिम को ध्यान में रखा गया है -Sebi Mutual Fund MFLight

सेबी ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) जैसी ‘पैसिव’ म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए एक आसान रेगुलेटरी ढांचे का प्रस्ताव रखा है, जिसमें ढील देने के लिए सेबी ने 22 जुलाई तक पब्लिक कमेंट मांगे हैं। ‘एमएफ लाइट‘ का प्रस्ताव रखा गया है जो मैनेजमेंट में तुलनात्मक तौर पर कम जोखिम को ध्यान में रखते हुए है।

एएमसी जो एक्टिव और पैसिव दोनों प्रकार के फंड ऑफर करती हैं, उनके पास नए एमएफ लाइट के क्राइटेरिया के तहत पैसिव बिजनेस को एक अलग यूनिट में सौंपने का विकल्प भी होगा।

क्या खास है सेबी के कंसलटेशन पेपर में

सुरक्षा और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने अपने परामर्श पत्रिका में बताया है कि ‘पैसिव’ एमएफ स्कीम के तहत ईटीएफ और इंडेक्स फंड से जुड़ी इक्विटी में निवेश किया जाता है. वहीं ‘एक्टिव फंड’ स्कीम को एक्सपर्ट फंड मैनेजर्स की जरूरत होती है. ये ऐसे फंड हैं जो इंवेस्टमेंट के आसान रास्ते का चुनाव करते हैं और इक्विटी का कलेक्शन करते हैं. अब इस पर 22 जुलाई तक पब्लिक की राय और कमेंट आने के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है. -Sebi Mutual Fund MFLight

सेबी ने म्यूचुअल फंड लाइट रेगुलेशन के लिए पैसिव एमएफ प्लान का प्रस्ताव दिया है

हालांकि, सेबी ने ‘पैसिव’ एमएफ प्लान के लिए एमएफ लाइट रेगुलेशन का प्रस्ताव किया है, जिससे मौजूदा रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के अलग अलग प्रावधानों का असरदार और कारगर हो सके। इसमें नेट ऐसेट, पिछला परफॉरमेंस और प्रॉफिटेबिलिटी जैसी एंट्री की दिक्कतों को लेकर कोई अंतर नहीं होता है।

क्या है पैसिव फंड्स के लिए सेबी का लक्ष्य

इसका उद्देश्य कंप्लाइंस जरूरतों को कम करना, नवाचार को बढ़ावा देना, प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना और केवल पैसिव म्यूचुअल फंड स्कीम लाने में दिलचस्पी रखने वाले म्यूचुअल फंड की एंट्री को आसान बनाना है।

#fitvegan #veganlifestyle #africanbiominerallifestyle #proudsebian #vibehigher #freejuiceishere #king #latenightvegan #juicedelivery #stockexchange #zeebusiness #freetheveganplayboy #thetotalpackage #yesbank #indy #indianapolis #futureoption #moneytech #sharemkt #stockmkt #akaline #financialfreedom #juicecrew #alkaline #intrday #love #freejuicers #infosys #rbigradeb #drsebi # airrnews

RATE NOW
wpChatIcon