भारत में कई आइकॉनिक स्कूल हैं. कुछ अपनी महंगी फीस के लिए मशहूर हैं, तो कुछ देश के सबसे पुराने स्कूल के रूप में जाने जाते हैं. चेन्नई का सेंट जॉर्ज एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल भारत का सबसे पुराना स्कूल माना जाता है, जिसकी स्थापना 1715 में हुई थी. आज भी भारत में कई स्कूल 100 से 300 साल पुराने हैं और पहले जितने फेमस थे, आज भी उतने ही फेमस हैं. ऐसे ही आइकॉनिक स्कूलों में से एक है ग्वालियर का “द सिंधिया स्कूल”.
मध्य प्रदेश का यह वही स्कूल है जहां से भारत के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, बॉलीवुड स्टार सलमान खान समेत देश के कई बड़े लोगों ने पढ़ाई की है. इस स्कूल में पढ़ाई करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन यहां से पढ़ाई कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. इस स्कूल की एक महीने की फीस जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ग्वालियर के सिंधिया स्कूल की गिनती भारत के सबसे महंगे स्कूलों (Most Expensive School in India) में होती है.
सिंधिया स्कूल इतना फेमस क्यों है?
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित ‘सिंधिया स्कूल’ की स्थापना 1897 में महाराजा माधवराव सिंधिया (I) ने की थी. यह एक बॉय बोर्डिंग स्कूल है. सिंधिया स्कूल ग्वालियर के एक 1000 साल पुराने फोर्ट में बना हुआ है. इस स्कूल में 6वीं, 7वीं और 8वीं क्लास में एडमिशन ले सकते हैं. स्टूडेंट्स की एज 11 से 13 साल के बीच होनी चाहिए. लेकिन सीट खाली होने पर मेधावी स्टूडेंट्स को 9वीं और 11वीं क्लास में भी एडमिशन मिल सकता है.
एडमिशन प्रोसेस क्या है?
सिंधिया स्कूल में दो एप्टीट्यूड टेस्ट – कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAA) और सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA) के जरिए स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है. एप्टीट्यूड असेसमेंट में मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी/जनरल अवेयरनेस शामिल है. CAA हर साल जुलाई से शुरू होने वाले सेशन के लिए नवंबर के तीसरे सैटरडे को होता है. जबकि SAA हर साल जनवरी/फरवरी में आयोजित किया जाता है.
कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAA) और सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA) के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स को स्कूल में स्पोर्ट्स, को-करिकुलर एक्टिविटीज और फैकल्टी के साथ इंटरैक्टिव सेशन के लिए बुलाया जाता है. इस फेज में स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स Scindian Life का एक्सपीरियंस करते हैं. CAA का फाइनल रिजल्ट आमतौर पर 20 जनवरी तक और SAA का फाइनल रिजल्ट 15 अप्रैल तक डिक्लेयर किया जाता है.
ये है फीस स्ट्रक्चर
अगर सिंधिया स्कूल में कोई फॉरेन स्टूडेंट एडमिशन लेना चाहता है तो उसे 15,30,700 रुपये एनुअल फीस देनी होती है. इंडियन स्टूडेंट्स को एडमिशन फीस के तौर पर 5 लाख रुपये जमा करने पड़ते हैं. इसके बाद स्कूल फीस के तौर पर 8.25 लाख रुपये जमा करने पड़ते हैं, जो नॉन-रिफंडेबल होते हैं. इस तरह से स्टूडेंट्स को टोटल एनुअल फीस 13.25 लाख रुपये पे करनी पड़ती है. वहीं इंडियन सिक्योरिटी फोर्स के कर्मचारियों के बच्चों के लिए एनुअल फीस 8.50 लाख रुपये है.
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई कर चुके फेमस पर्सनालिटी
ग्वालियर के सिंधिया स्कूल के प्रमुख एलुमिनी में बॉलीवुड के सलमान खान, अरबाज खान, कुशल टंडन, राज जुत्सी, जलाल आगा, विकास कालंत्री, डायरेक्टर्स सूरज बड़जात्या, अनुराग कश्यप, अभिनव कश्यप, सिंगर नितिन मुकेश, रेडियो जॉकी अमीन सयानी और म्यूजिशियन मीत ब्रदर्स शामिल हैं, साथ ही इंडियन पॉलिटिशियन्स में गोवा के गवर्नर भारत वीर वांचू, ग्वालियर स्टेट के गवर्नर जॉर्ज जीवाजीराव सिंधिया, केंद्रीय मिनिस्टर जितेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मिनिस्टर नटवर सिंह, कांग्रेस लीडर माधवराव सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मिनिस्टर पुसापति अशोक गजपति राजू, बीजेपी लीडर वीर विक्रम सिंह और जेडीयू लीडर पवन वर्मा ने भी इस प्रतिष्ठित स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है.
यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI