Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग Galaxy Tab Active 5 Pro और Galaxy Tab S10 FE सीरीज के बजट फ्लैगशिप टैबलेट्स पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में इन डिवाइसेज के कोड सोर्स से संबंधित जानकारी सामने आई है.
कंपनी ने Galaxy Tab Active 5 को पहले ही जनवरी 2024 में Galaxy XCover 7 के साथ लॉन्च किया था.
इस हफ्ते Galaxy XCover 7 Pro का एक और लीक सामने आया है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन होने की बात कही गई है.
यह फोन IP रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित होगा. उम्मीद है कि सैमसंग इसी के साथ Galaxy Tab Active 5 Pro भी पेश करेगा.
Galaxy Tab Active 5 Pro को स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. यह दो वेरिएंट्स में आएगा – वाईफाई ओनली और 5G वर्जन.
वहीं, Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE Plus को भी वाईफाई और 5G वेरिएंट्स में देखा गया है.
माना जा रहा है कि ये टैबलेट्स Exynos 1580 SoC पर आधारित होंगे और Galaxy Tab S9 FE सीरीज का अपग्रेड होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि सैमसंग अपने इन आगामी डिवाइसेज में क्या नए फीचर्स पेश करता है.
Published at : 21 Jan 2025 02:00 PM (IST)