samsung galaxy s25 to come with major ram upgrade latest leak suggests this

HomeTechnologysamsung galaxy s25 to come with major ram upgrade latest leak suggests...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अब से कुछ ही दिन बाद सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज से पर्दा उठ जाएगा. कुछ लीक्स में कहा गया है कि कंपनी 22 जनवरी को यह सीरीज लॉन्च कर सकती है. सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग गैलेक्सी S25+ और सैमसंग गैलेक्सी अल्ट्रा फोन शामिल होंगे. अब एक लीक में पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 में इस बार बड़ी RAM मिलेगी. यह मौजूदा S24 सीरीज के मुकाबले बड़ा बदलाव है.

सैमसंग गैलेक्सी S25 में होगी 12GB RAM

ताजा लीक में बताया गया है कि गैलेक्सी S25 सीरीज में 12GB RAM स्टैंडर्ड होगी. इस सीरीज के किसी भी मॉडल में मौजूदा S24 सीरीज की तरह 8GB RAM नहीं मिलेगी. कंपनी मौजूदा S24 में 8GB RAM दे रही है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन है, जबकि S24 प्लस और अल्ट्रा मॉडल 12GB RAM के साथ आते हैं. यह जानकारी भी मिल रही है कि S25 का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. 

S25 अल्ट्रा में भी बड़ी RAM मिलने के कयास

ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि S25 अल्ट्रा में 16GB RAM मिल सकती है. बढ़ी हुई RAM से इन फोन्स में AI फीचर्स को बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया जा सकेगा. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

अनुमानित फीचर और कीमत

आगामी सीरीज में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 8 एलिट चिपसेट मिल सकता है. 5G कनेक्टिविटी से लैस तीनों फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेंगे. S24 सीरीज की तुलना में S25 लाइनअप में बेहतर कैमरा मिलेगा. गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मौजूदा 12MP की जगह 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर देखने को मिल सकता है. 

कीमत की बात करें तो गैलेक्सी S24 सीरीज की तुलना में नई गैलेक्सी S25 सीरीज के फोन की कीमत 5,000-7,000 रुपये महंगी हो सकती है. गैलेक्सी S25 की कीमत लगभग 84,999 रुपये, गैलेक्सी S25+ की कीमत 1,04,999 रुपये और S25 अल्ट्रा की कीमत 1,34,999 के आसपास होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें-

Trimmers Under 1000: नए साल पर गिफ्ट करने के लिए खरीदें ये ट्रिमर्स, कई फीचर्स से हैं लैस



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon