How did Samaresh Jha manage to hack the Rajasthan Police website?

0
71
Samaresh Jha hack the Rajasthan Police

Lower 01 —- AIRR NEWS : Bihar’s Notorious Hacker Samaresh Jha: A Profile of Cybercriminal-Samaresh Jha hack the Rajasthan Police

 Lower 02 —– Exploring the techniques used by Samaresh Jha to hack the Police website

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….बिहार के दरभंगा में एक अनोखी घटना देखने को मिली है…..Rajasthan Police के लिए सिरदर्द बने एक साइबर ठग को राजस्थान सीआईडी टीम ने बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया है….इस शख्स ने कोई मामूली अपराध नहीं किया है….समरेश झा नाम के इस शख्स ने राजस्थान क्राइम ब्रांच और पुलिस की वेबसाइट को हैक करके उन आरोपितों के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया था, जिनके खिलाफ गंभीर मामले में जांच चल रही होती थी….फिर बैंक खातों को फ्रीज करने के बाद संबंधितों लोगों को ब्लैकमेल कर मुंहमांगी रकम वसूलने का काम करता था….पूछताछ में जो बातें सामने आई उससे राजस्थान सीआईडी अधिकारी भी हैरान रह गए….-Samaresh Jha hack the Rajasthan Police

पुलिस के अनुसार, समरेश झा एक शातिर अपराधी है, जो राजस्थान क्राइम ब्रांच और पुलिस की वेबसाइट को हैक कर गंभीर मामलों में जांच चल रहे आरोपितों के बैंक खातों को फ्रीज कर देता था….पुलिस के अनुसार, हैक करके वो हर महीने 150 से अधिक लोगों के खातों में सेंध लगाता था…इस सब के लिए उसने एक हाई-टेक साफ्टवेयर भी खरीद रखा था….इस कांड से Rajasthan Police और बैंक अधिकारी भी अनजान थे….बाद में लोगों ने एक साथ जयपुर साइबर सेल में इस ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई….-Samaresh Jha hack the Rajasthan Police

फिर इस केस की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी को जांच का जिम्मा सौंपा गया…..पुलिस सूत्रों के अनुसार, समरेश झा साइबर अपराध मामले में मुंबई में भी गिरफ्तार हो चुका है…समरेश मुंबई से जमानत लेने के बाद राजस्थान पहुंचा, जहां वो साइबर ठगी के लिए नए पैंतरों को आजमाने लगा….अंत में जाकर उसने एक सॉफ्टवेयर की मदद से ठगी का नया रास्ता खोज निकाला लेकिन….वो कहावत है ना चोर कितना ही शातिर हो, वो कुछ ना कुछ सबूत छोड़ ही देता है…..समरेश के केस में भी कुछ ऐसा ही हुआ….

ठगी के दौरान समरेश ने दरभंगा के एक निवासी संजय कुमार झा के सीएसपी से एक सॉफ्टवेयर कंपनी को 20 हजार रुपये ट्रांसफर कराया….इसी गलती ने उसे सलाखों तक पहुंचा दिया….सीआईडी टीम को इसकी जानकारी मिल गई और सबसे पहले संजय कुमार झा की खोज में पहुंची….संजय ने टीम का सामना किया….उसने पुलिस टीम से कहा कि हां, रुपये मैंने रुपये ट्रांसफर किए हैं, हालांकि ये काम मैंने समरेश के कहने पर किया है…रुपये भी उसने ही दिए हैं… इतना सुनते ही सीआईडी टीम ने उसे सरकारी गवाह बनाते हुए पकटोला गांव में छापेमारी की, जहां से समरेश दबोच लिया गया….

जांच में ये पाया गया कि समरेश के नेटवर्क में दर्जनों से अधिक लोग शामिल हैं, जो कई राज्यों में फैले हैं….अब सीआईडी टीम इनके पूरे गिरोह को अपनी गिरफ्त में लेना चाहती है, जिससे इनका पूरा कॉर्टेल पकड़ में आ सके… समरेश एक फ्रीज खाता को खुलवाने के नाम पर 25 से 50 हजार रुपये की ठगी करता था…ऐसे में ये करोड़ों की ठगी का मामला बनता दिख रहा है….अब देखना होगा पुलिस पूरी जांच में और कौन-कौन से बड़े खुलासे करेगी…..ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here