सलमान के घर फायरिंग के आरोपी की आत्महत्या पर सवाल, परिवार ने कहा- ये सुसाइड नहीं

HomeBlogसलमान के घर फायरिंग के आरोपी की आत्महत्या पर सवाल, परिवार ने...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सलमान के घर फायरिंग का मामला-Salman Khan Firing Case

आरोपी अनुज थापन ने की खुदकुशी

पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर दी जान

अनुज के परिवार ने लगाया आरोप

पुलिस ने की है अनुज की हत्या

25 अप्रैल को अनुज और उसके साथी की हुई थी गिरफ्तारी

सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई

बॉलीवुड एक्टर Salman Khan के घर के बाहर फायरिंग के एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली.. इस मामले में अब नया मोड़ ले लिया है… नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS.. दरअसल आरोपी अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में कथित आत्महत्या के मामले पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं.. थापन के भाई अभिषेक ने दावा किया कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी है.. -Salman Khan Firing Case

वह ऐसा नहीं था, जो आत्महत्या करे..  हम न्याय चाहते हैं.. परिवार ने यह भी मांग की कि अनुज का पोस्टमार्टम मुंबई से बाहर कराया जाए… मामले में मृतक के पैतृक गांव के सरपंच मनोज गोदारा का कहना है कि एक तरफ सुपरस्टार Salman Khan हैं और दूसरी तरफ मजदूर हैं.. दबाव में आकर पुलिस ने उसे मार डाला और आत्महत्या का रूप दे दिया.. आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में 1 मई को आत्महत्या कर ली…-Salman Khan Firing Case

थापन ने मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के टॉयलेट में चादर से फांसी लगाई.. मामले की जांच स्टेट CID को सौंपी गई है.  मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज और उसके साथी को पंजाब से हिरासत में लिया था.. दोनों पंजाब के अबोहर के रहने वाले हैं… आपको बता दें कि पुलिस को सुबह 11 बजे फांसी की जानकारी मिली.. हालांकि, आरोपी अनुज के सुसाइड के समय की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.. उसको बेहद गंभीर हालत में सुबह पहले नजदीकी जी.टी. हॉस्पिटल ले जाया गया था.. 

उस अस्पताल के डॉक्टर्स ने को अनुज को सीएसएमटी स्थित सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल रेफर कर किया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.. आरोपी अनुज थापन के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई... मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज  और सुभाष चंदर को पंजाब से हिरासत में लिया था.. दोनों ने इस घटना के लिए हथियार मुहैया कराए थे..

आत्महत्या करने वाला अनुज ट्रक हेल्पर था..वहीं दूसरा आरोपी सुभाष किसान है.. दोनों आरोपियों पर पंजाब और हरियाणा में कई केस दर्ज हैं..  दोनों कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहे थे… अनुज और सुभाष ने 15 मार्च को पनवेल में सागर पाल और विक्की गुप्ता नाम के लड़कों को दो पिस्टल डिलीवर की थीं.. 

इन्हीं पिस्टल से विक्की और सागर ने Salman Khan के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी.. विक्की और सागर को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था, जबकि अनुज और सुभाष की गिरफ्तारी पंजाब में हुई थी.. आपको ये भी बता दें कि Salman Khan के घर पर फायरिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ मकोका की धाराएं लगाई गई हैं.. इसके अलावा मुख्य साजिशकर्ता अनमोल बिश्वोई और लॉरेंस बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है..  कुल 6 आरोपियों पर मकोका लगाया गया है..

मकोका लगने से अब आरोपियों की जल्दी जमानत नहीं हो सकेगी.. मकोका के तहत न्यूनतम सजा 5 साल जेल है…  अब आपको Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बारे में बता दें.. दरअसल Salman Khan के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल सुबह 5 बजे फायरिंग की गई.. दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए.. जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे..  घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने Salman Khan से फोन पर बात की..

शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहा था… वहीं अब इस मामले में आरोपी की खुदकुशी के बाद कई सवाल उठ रहे हैं.. ऐसी खबरों की अधिक जानकारी के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

RATE NOW
wpChatIcon