<p>Bollywood,Film Maker "Sajid Khan" की life बहुत controversies में रही है.साल 2018 के Meetoo,campaign में उनका नाम भी सामने आया था. इसके बाद Sajid के carrier इतना डूब गया कि कोई भी उनके साथ काम करने के लिए राजी नहीं हुआ.इसके बाद उन्हें अपनी Image सुधारने के लिए Salman khan के show Bigg Boss का सहारा लेना पड़ा.Sajid khan ने यह भी खुलासा किया कि life के bad phase में उन्होंने कई बार suicide करने के बारे में भी सोचा था.उन्होंने बताया कि पिछले 6 सालों में उनके साथ ऐसा कई बार हुआ है. Sajid ने बताया कि उनके लिए वह समय यह बेहद बुरा रहा है.उन्होंने बड़े दुखी मन से कहा कि उन्हें बड़े लम्बे time से कोई काम ही नहीं मिला है ,जिस वजह से Sajid khan,अब financially भी डूब चुके हैं.साल 2018 में कई महिलाओं ने Sajid Khan पर sexual harassment का आरोप भी लगाया था.जिसके बाद से उनकी life ऐसी हो गयी.</p>
Source link