तीसरी बार mayor of london बने पाकिस्तानी मूल के Sadiq Khan, सुनक की पार्टी की कैंडिडेट को 2.75 लाख वोट से हराया 

HomeBlogतीसरी बार mayor of london बने पाकिस्तानी मूल के Sadiq Khan, सुनक...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चुनाव जीतने के बाद सादिक खान ने लंदन की जनता का आभार व्यक्त कर-Sadiq Khan news update

एक बार फिर पाकिस्तानी मूल के नेता Sadiq Khan ने mayor of london पद का चुनाव जीत लिया है…उन्होंने रिकॉर्ड तीसरी बार mayor of london पद के लिए चुनावों में जीत दर्ज की है… इससे पहले वे 2016 और 2021 में mayor of london का चुनाव जीत चुके हैं…खान ने अपनी प्रतिद्वंदी और कंजर्वेटिव पार्टी की नेता सूजैन हॉल को 2.7 लाख वोटों हराया…mayor of london पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था…इसमें भारतीय मूल के तरुण गुलाटी भी थे…गुलाटी को चुनावों में करीब 24 हजार वोट मिले हैं…वे वोट के मामले में 13 उम्मीदवारों में 10वें स्थान पर रहे… –Sadiq Khan news update

चुनाव जीतने के बाद Sadiq Khan ने लंदन की जनता का आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि शुक्रिया लंदन…जिस शहर से मैं प्यार करता हूं, उसकी सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है…मैं हर लंदनवासी के लिए एक सुरक्षित, निष्पक्ष और हरा भरा लंदन बनाने की कोशिश करूंगा…चुनाव जीतने के बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने मुश्किल भरे रहे हैं…हमारे खिलाफ नॉन-स्टॉप नेगेटिव कैंपेन चलाया गया…लेकिन हमने हार नहीं मानी और एकजुट होकर प्रयासों का जवाब दिया…लंदन एक ऐसा शहर है, जो विविधता को कमजोरी नहीं बल्कि एक ताकत मानता है…1970 में जन्मे सादिक खान लंदन के पहले मुस्लिम मेयर है…वे मूल रूप से पाकिस्तानी है…उनके पिता पाकिस्तान में ड्राइवर का काम करते थे…वे कुछ समय बाद इंग्लैंड आ गए…24 साल की उम्र तक उन्होंने बेहद गरीब हालात में जिंदगी जी…पिता रेड बस चलाते थे…लेकिन पॉलिटिक्स में शुरुआत से ही उनकी रुचि थी…-Sadiq Khan news update

15 साल की उम्र में वे लेबर पार्टी से जुड़ गए थे…करियर की शुरुआत ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट के रूप में की…2005 में वे पहली बार लेबर पार्टी से सांसद बने…2016 में उन्होंने पहली बार mayor of london पद का चुनाव लड़ा और बड़े अंतर से जीते…Sadiq Khan को मोदी विरोधी कहा जाता है…वे कई बार मोदी विरोधी बयान भी दे चुके हैं…प्रधानमंत्री मोदी जब लंदन यात्रा पर थे तो Sadiq Khan उनकी अगुआई करने भी नहीं पहुंचे थे…

इजराइल-फिलिस्तीन जंग के बीच दुनियाभर में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं…इसे लेकर लंदन में भी कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया…लेकिन Sadiq Khan इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचते रहे… ऐसे में माना जा रहा था कि खान को मेयर चुनावों में मुस्लिमों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है…लेकिन मुस्लिम आबादी ने उन्हें भारी संख्या में वोट दिया…जिस कारण वे मेयर चुनावों में विजयी रहे…

लंदन के अलावा लेबर पार्टी ने देश के अलग अलग हिस्सों में बड़ी जीत हासिल की है…वहीं कंजर्वेटिव पार्टी को सीटों का बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है…ब्रिटेन में साल के अंत में लोकसभा चुनाव होने है…ऐसे में लोकल चुनावों में हार ऋषि सुनक की पार्टी के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है…लोकल चुनावों के रिजल्ट को लोगों का मूड समझा जा रहा है…

 एक बार फिर पाकिस्तानी मूल के नेता Sadiq Khan ने mayor of london पद का चुनाव जीत लिया है

क्या सुनक की पार्टी की हार का असर लोकसभा चुनाव में भी दिखेगा?

लोकसभा चुनाव में मजबूती के लिए ऋषि सुनक को क्या करना चाहिए?

#Sadiq Khan#mayor of london#

RATE NOW
wpChatIcon