फिर टेरर अटैक से दहला रूस, आतंकियों ने दिनदहाड़े ली 15 रूसी नागरिकों की जान

HomeBlog  फिर टेरर अटैक से दहला रूस, आतंकियों ने दिनदहाड़े ली 15 रूसी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एक बार फिर एक बड़े आतंकी हमसे से रूस दहल गया है…एक बार फिर आतंकियों ने रूस को ऐसा निशाना बनाया कि हर ओर दहशत फैल गई…जिसकी तस्वीरों ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बौखला दिया है.. आगबबूला कर दिया है.. गुस्से से भर दिया है…इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पुतिन ने कह दिया है कि अब दुनिया उनका रिवेंज देखेगी…वो इसके गुनहगारों का ऐसा हश्र करेंगे कि दुनिया देखती रह जाएगी…उनका बदला इतना डेंजरस होगा कि आने वाली नस्लें रूस की तरफ आंख उठाना तो दूर उसके बारे में सोचने भर से कांप जाएंगी…थर्रा जाएंगी.. खौफ से भर जाएंगी…-Russia Under Attack update

तीन महीने में ये दूसरी बार है जब रूस की धरती रक्तरंजित हुई है…मासूमों के खून से सनी है…आतंकियों की गोली से दहली है…आतंकियों ने रूस के दागिस्तान को निशाना बनाया…दहशतगर्दों ने दो चर्च, एक यहूदी मंदिर और एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया जिसमें एक पादरी, 8 पुलिसकर्मियों सहित 15 लोगों की मौत हो गई….आतंकी हमले में पुलिस के 25 जवान जख्मी भी हैं, वहीं 4 आतंकी भी मारे गए हैं…-Russia Under Attack update

आतंकियों ने जिस पादरी का गला काटा वो 66 साल के थे…जिस यहूदी मंदिर और चर्च पर हमला किया…वो दागिस्तान के डर्बेंट शहर में है…जो मुस्लिम बहुल इलाके उत्तरी काकेशस में यहूदी समुदाय का गढ़ है, और जिस पुलिस स्टेशन पर हमला हुआ वो डर्बेंट से 125 किमी दूर दागिस्तान की राजधानी माखचकाला में है…-Russia Under Attack update

रूस की नेशनल एंटी-टेररिज्म कमेटी ने एक बयान में हमले की पुष्टि की है…दागिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि हथियारबंद लोगों के एक समूह ने एक सिनेगॉग और एक चर्च पर गोलीबारी की, इनमें चार आतंकियों को मार गिराया गया.. कुछ भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है…

डर्बेंट स्थित चर्च में आतंकी हमले के कारण आग लग गई…दक्षिण काकेशस में यहूदी समुदाय के जिस प्राचीन सिनेगॉग में हमला हुआ उसके बाद उसमें भी आग लग गई…घायल लोगों में से ज्यादातर पुलिस अधिकारी हैं…इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया…अटैक के बाद हमलावरों को एक कार में भागते देखा गया…आतंकियों ने दूसरे यहूदी मंदिर पर भी गोलियां चलाईं थीं…लेकिन राहत की बात ये रही कि उस समय वहां कोई नहीं था जिसके चलते लोगों की जान बच गई

रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक हमलावर एक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के सदस्य थे…फिलहाल, किसी आतंकी संगठन ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है…उधर दागिस्तान ने हमले के पीछे यूक्रेन और NATO देशों को जिम्मेदार ठहराया है…दागिस्तान के नेता अब्दुलखाकिम गडजियेव ने टेलीग्राम पर लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ये आतंकी हमले किसी न किसी तरह से यूक्रेन और NATO देशों की खुफिया सेवाओं से जुड़े हैं…हालांकि रूस में आतंकी हमले को लेकर यूक्रेन की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है… 
रूस औप यूक्रेन में दो साल से ज्यादा वक्त से जंग जारी है…उसके पड़ोसी स्वीडन और फिनलैंड नाटो में शामिल हो चुके हैं.. युद्ध के कारण रूस को कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है…और इन सब के बीच ये आतंकी हमले.. लेकिन पुतिन इससे घबराने वाले नहीं हैं.. वो जानते हैं.. अपने दुश्मन को कब कैसे और कहां चोट पहुंचानी है…लेकिन 3 महीने में हुए इस दूसरे आतंकी हमले ने पुतिन की माथे पर एक शिकन ज़रूर ला दी है…
 क्या रूस को युद्ध से भटकाने के लिए किए जा रहे हैं हमले?  
 रूस में आतंकी हमले से यूक्रेन को क्या फायदा होगा?
  इससे पहले मार्च में मास्को में आतंकी हमला हुआ था
 #russiaattack #war #putin #terrorattack#russia #moscow #usa #ukraine #germany #love #instagram #turkey #like #france #follow #travel #italy #china #dubai #russian #instagood #nature #india #fashion #photography #music #canada #america #beautiful #europe #istanbul #photo #japan #art#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon