russia ukraine war ukraine deployed new trident lazer weapon against russia

    0
    26

    Ukraine’s Trident Laser Weapon : रूस और यूक्रेन युद्ध हर रोज एक नए खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रहा है. लंबे समय से जारी इस घातक युद्ध में अब लेजर हथियार आया है. यूक्रेन ने ‘ट्राइडेंट’ नाम के लेजर हथियार का अनावरण किया है, जो कि प्रकाश की गति से सभी हवाई खतरों (विमान या ड्रोन हमले) को नष्ट करने की क्षमता रखता है. इस महाविनाशक हथियार से युद्ध में यूक्रेन को बड़ा फायदा हो सकता है. क्योंकि रूस की ओर से एक बार फिर यूक्रेन पर हमले धीरे-धीरे तेज होने लगे हैं.

    एक यूक्रेनी कमांडर ने सोमवार (16 दिसंबर) को एक रक्षा सम्मेलन के दौरान ‘ट्रायजुब’ नामक के हथियार का भी खुलासा किया. यूक्रेन के मानवरहित सेना की कमान संभालने वाले कर्नल वादिम सुखारेव्स्की ने कहा कि यूक्रेन ऑपरेशनल लेजर वाला मात्र 5वां देश है. उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन के पास एक लेजर हथियार है, जिसे ट्राइडेंड कहा जाता है. इस हथियार के जरिए 2 किमी से ज्यादा की ऊंचाई पर विमानों को मार गिरा सकता है. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इस हथियार को यूक्रेन ने ही बनाया है या किसी अन्य देश ने इसमें उसकी मदद की है.

    क्या यूके ने यूक्रेन को दे दिया ये महाविनाशक हथियार?

    उल्लेखनीय है कि यूके के पास भी इसी डिजाइन का हथियार उपलब्ध है. यूके के पूर्व रक्षा सचिव ग्रांट शॉप्स ने अप्रैल में सुझाव दिया था कि ब्रिटेन अपना महाविनाशक लेजर हथियार ‘ड्रैगन फायर’ को यूक्रेन भेज सकता है. ब्रिटेन के ड्रैगन फायर के 2027 में सर्विस में आने की उम्मीद है. लेकिन शॉप्स की सुझाव ने यह संकेत दिया है कि इस महाविनाशक हथियार के 100 प्रतिशत सही होने से पहले ही इसे यूक्रेन में भेजा जा सकता है. ड्रैगन फायर एक अत्याधुनिक लेजर-डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (LDEW) है.

    जानें क्या है लेजर हथियार की खासियत?

    इस महाविनाशक हथियार के 50KW बीम से हमलावर ड्रोन, मिसाइलों, विमानों और यहां तक की सैटेलाइट को भी पूरी तरह से तबाह किया जा सकता है. हालांकि इसकी रेंज को अभी बेहद सीक्रेट रखा गया है.

    यह भी पढे़ेंः 

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here