Russia-Ukraine War: दुनिया के कई देशों में बैन फिर भी मौत बांटने पहुंचा यूक्रेन
यूक्रेन का साथ दे रहा अमेरिका ऐसे-ऐसे हथियार जंग के मैदान में उतार रहा है जो पुतिन की पलटन को पानी पिलाने का काम कर रहे हैं…पूरी दुनिया को पता है कि आए दिन अमेरिकी हथियारों की नई खेप यूक्रेन पहुंच रही है…लेकिन इस बार मौत बांटने वाला ऐसा हथियार यूक्रेन पहुंचा है जिसका पूरी दुनिया विरोध कर रही है…इतना तक कि जेलेंस्की का साथ दे रहे देशों ने भी इसका विरोध किया…क्या है ये हथियार और क्यों हो रहा है इसका विरोध…आज हम इसी पर विस्तार से चर्चा करेंगे…
बाइडेन ने जेलेंस्की को हथियारों की जो खेप भेजी है वो है क्ल्स्टर बम की जो दुनिया के कई देशों में बैन है लेकिन फिर भी अमेरिका इसे यूक्रेन को दे रहा है…इस खतरनाक क्ल्स्टर बम को Russia-Ukraine War सेना के खिलाफ इस्तेमाल करेगा जिससे पुतिन गुस्से में हैं…जेलेंस्की समेत बाइडेन को अंजाम भुगत लेने की धमकी दे रहे हैं…पुतिन ने तो इतना तक कह दिया कि अमेरिका के सारे हथियार खत्म हो गए हैं इसलिए वो अब यूक्रेन को प्रतिबंधित हथियार सप्लाई कर रहा है…
एक रिपोर्ट के मुताबिक Russia-Ukraine के बीच दुनिया में क्लस्टर बमों के इस्तेमाल में 8 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है…रूस, अमेरिका और यूक्रेन ने 2008 की क्लस्टर बमों के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाली UN की संधि पर साइन नहीं किया है…यही वजह है कि दोनों देश इन बमों का इस्तेमाल कर रहे हैं…
क्लस्टर बम एक ऐसा हथियार है.. जिसे हवा में रिलीज करने पर कई छोटे-छोटे बम निकलते हैं…ये छोटे बम साधारण बमों की तुलना में ज्यादा इलाके को प्रभावित करते हैं…ये खतरनाक इसलिए माने जाते हैं क्योंकि मुख्य बम से निकलने वाले कई सारे छोटे विस्फोटक लक्ष्य के आसपास भी नुकसान पहुंचाते हैं जिसकी चपेट में ज्यादातर आम नागरिक भी आते हैं…बम के फटने के बाद आसपास गिरने वाले छोटे विस्फोटक लंबे समय तक पड़े रह सकते हैं…ऐसे में Russia-Ukraine War खत्म होने के बाद भी इनकी चपेट में आने से जान जा सकती है…
ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक Russia-Ukraine दोनों ही जंग में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल कर रहे हैं…साल 2022 में यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले इलाके में क्लस्टर बम दागे थे जिसमें कई बेगुनाहों की मौत हो गई थी…ह्यूमन राइट्स वॉच की अधिकारी मैरी वेयरहेम के मुताबिक जंग में क्लस्टर बम के इस्तेमाल से लोगों की जान जा रही है और सालों तक जाती रहेगी…
यूक्रेन में साल 2022 में क्लस्टर बम से किए गए हमलों में 300 से ज्यादा लोग मारे गए 600 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे…बीते एक दशक में इन विवादित हथियारों से किए गए हमलों में सबसे ज्यादा जनहानि के मामले में सीरिया से आगे निकल गया है…2022 वैश्विक स्तर पर इन हथियारों से जनहानि के मामले में अब तक का सबसे घातक साल रहा लेकिन इस साल वो रिकॉर्ड भी टूट सकता है क्योंकि अमेरिका से क्ल्स्टर बमों की बड़ी खेप यूक्रेन पहुंच गई है…
#clusterbomb #bomb #america #usa #weapon