तमिलनाडु के शख्स ने ही दिया था रुपये का सिंबल
आपको बता दे कि भारतीय मुद्रा पर अंकित रुपए के सिंबल को तमिलनाडु के ही शख्स ने तैयार किया था। खास बात यह है कि सिंबल डिजाइन करने वाले के पिता भी मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी DMK के विधायक रह चुके है। अब सीएम स्टालिन द्वारा बजट से पहले रुपए के सिंबल को अचानक बदल देने से सियासी बवाल खड़ा हो गया है।
किसने बनाया था रुपये का सिंबल
भारतीय मुद्रा पर अंकित रुपए के सिंबल को IIT बॉम्बे के छात्र रहे डी उदय कुमार धर्मलिंगम (Udayakumar Dharmalingam) ने बनाया था। उदय कुमार का 10 अक्टूबर 1978 को तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में हुआ था। वे आईआईटी गुवाहाटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता डी धर्मलिंगम भी DMK पार्टी में पूर्व विधायक थे।

भाषा विवाद के बीच इस राज्य की सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, बजट से रुपये का हटाया प्रतीक चिह्न
प्रतियोगिता के लिए आए थे 3,331 आवेदन
बता दे कि उदयकुमार ने रुपए के प्रतीक ₹ का डिजाइन देवनागरी के ‘र’ और रोमन अक्षर ‘R’ को मिलाकर तैयार किया था। यह भारतीय तिरंगे से प्रेरित है। इसको 15 जुलाई 2010 को भारत सरकार द्वारा जनता के सामने पेश किया था। इसको एक खुली प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया। वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता के लिए 3,331 आवेदन आए थे। उदयकुमार का डिजाइन पांच फाइनलिस्ट डिज़ाइनों में से विजेता रहा थे।