अब भारत की सड़कों पर दिखेगी इलेक्ट्रिक Royal Enfield..

HomeBlogअब भारत की सड़कों पर दिखेगी इलेक्ट्रिक Royal Enfield..

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

भारत के मोटरसाइकिल बाजार में Royal Enfield.. किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बता दे कि Royal Enfield.. की मूल कंपनी का नाम आयशर मोटर्स है। दमदार बाइक चलाने की इच्छा रखने वाले देश के हर युवा की जुबान पर बस Royal Enfield.. का नाम ही बसता है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में अब Royal Enfield.. ने भी एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बना रखा है। इस संबंध में Royal Enfield.. के सीईओ बी गोविंदराजन का कहना है कि हमारी कंपनी अब कई तरह की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर काम कर रही है, जो सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स के मुकाबले थोड़ा अलग होगी।-Royal Enfield-new in india

भारत के मोटरसाइकिल बाजार में Royal Enfield.. किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बता दे कि Royal Enfield.. की मूल कंपनी का नाम आयशर मोटर्स है। दमदार बाइक चलाने की इच्छा रखने वाले देश के हर युवा की जुबान पर बस Royal Enfield.. का नाम ही बसता है। आपको यह बात जानकर खुशी होगी कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में अब Royal Enfield.. ने भी एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बना रखा है। इस संबंध में Royal Enfield.. के सीईओ बी गोविंदराजन का कहना है कि हमारी कंपनी अब कई तरह की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर काम कर रही है, जो सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स के मुकाबले थोड़ा अलग होगी।-Royal Enfield-new in india

सोशल मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक बनाने को लेकर Royal Enfield.. ने काम करना शुरू कर दिया है। दावा यह भी किया जा रहा है कि Royal Enfield इलेक्ट्रिक बाइक्स को चेन्नई स्थित अपने प्लांट में बनाएगी। Royal Enfield.. की मूल कंपनी आयशर मोटर्स ने इस चालू वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक बाइक्स के निर्माण और प्रोडक्शन के लिए तकरीबन 1,000 करोड़ रुपए के निवेश की भी घोषणा की है।

Royal Enfield के सीईओ के मुताबिक कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक परियोजना पर तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बाइक में भी वो सभी विशेषताएं होंगी जो Royal Enfield में पहले से मौजूद हैं। मतलब साफ है, यह पॉपुलर कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक में भी अपने फीचर्स को लेकर कोई समझौता करने के मूड में नहीं है। Royal Enfield के सीईओ का कहना है कि हमारी कंपनी मजबूत इरादे के साथ इलेक्ट्रिक बाइक सेंगमेंट की यात्रा में टॉप गियर में है।

Royal Enfield के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमारी कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और पॉलिसी में बड़ा निवेश करने के लिए एक सक्षम टीम की नियुक्ति की गई है। ​हालांकि कंपनी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस बात का खुलासा नहीं किया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कब लॉन्च की जाएगी। हां, इतना जरूर बताया जा रहा है कि Royal Enfield कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक सेंगमेंट को लेकर कई तरह की टेस्टिंग कर चुकी है। 

संभव है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक भी पहले की तरह दमदार होगी, कमेंन्टस करना नहीं भूलें।

RATE NOW
wpChatIcon