Rohit Sharma & Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर रवि अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया. रवि अश्विन ने अपने संन्यास से फैंस को हैरान कर दिया. वहीं, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाज के तौर पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अब सवाल है कि क्या इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे? दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली करेंगे संन्यास का ऐलान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा देंगे. दरअसल इस सीरीज में दोनों बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. हालांकि, इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक जरूर बनाया था, लेकिन इसके बाद से लगातार संघर्ष कर रहे हैं. अगर सिडनी या मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप होते हैं तो रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का मन बना लिया है.
मेलबर्न में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें-
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत को हराया. हालांकि, दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें-
Ravi Ashwin: रोहित-गंभीर की वजह से अश्विन हुए रिटायर! पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा