CBI’s Crackdown on Medical Corruption: RML Doctors Arrested

HomeBlogCBI's Crackdown on Medical Corruption: RML Doctors Arrested

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 – Unveiling the Dark Side: Bribery and Syndicate in RML Hospital-RML Doctors Arrested

Lower 02 – Unveiling Corruption: The RML Hospital Bribery Scandal

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….डॉक्टरों को ‘भगवान’ का दर्जा दिया जाता है लेकिन अगर वही डॉक्टर करप्शन में फंस जाए तो फिर क्या कहना ? दरअसल ये खबर दिल्ली के बड़े अस्पताल से जुड़ी है….दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहे करप्शन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है….इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी यानि सीबीआई ने 2 डॉक्टर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है….-RML Doctors Arrested

डॉक्टर मेडिकल इंस्ट्रूमेंट की सप्लाई के बदले रिश्वत ले रहे थे….एफआईआर के मुताबिक, कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर पर्वतगौड़ा और इसी विभाग के डॉक्टर अजय राज खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहे थे….ये लोग जरूरी मेडिकल इंस्ट्रूमेंट की सप्लाई करने वाली कंपनियों के रिप्रजेंटेटिव के माध्यम से पैसों की वसूली कर रहे थे…ये लोग मरीजों से भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रिश्वत ले रहे थे….ये दोनों डॉक्टर बाकी कर्मचारियों के साथ मिलकर काफी समय से घूसखोरी कर रहे थे…-RML Doctors Arrested

सूत्रों की मानें तो रिश्वतखोरी का ये रैकेट बड़ी ही चालबाजी के साथ चलाया जा रहा था….यहां Stents और बाकी medical equipment की सप्लाई के बदले घूस, मरीजों की भर्ती और फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के एवज में भी घूस लेने का मामला शामिल है…दरअसल सीबीआई को एक गुप्त टिप के जरिए इस हॉस्पिटल में घूस लेने की खबर मिली….फिर सीबीआई ने गुप्त तरीके से इस बड़े फ्रॉड का खुलासा किया….ये लोग कैश और यूपीआई के जरिए पैसा लेते थे, जिस वजह से इनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिला….

हमारे देश में मेडिकल स्कैम इतनी अंदर और गहराई तक पहुंच गया है कि इसको ठीक करना बहुत मुश्किल हो गया है…अब तो मरीजों के लिए ‘भगवान’ कहे जाने वाले डॉक्टर भी इस रैकेट का हिस्सा बन रहे हैं….अभी इसी साल दिल्ली में कैंसर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया था….पुलिस और स्पेशल टीम ने नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया था और बहुत से आरोपियो को पकड़ा था….वहीं पिछले साल ही दिल्ली में 300 करोड़ के दवाई घोटाले का मामला सामने आया था…

दरअसल अस्पतालों में कुछ जेनेरिक दवाइयों के सैंपल फेल हुए थे, जिसके बाद से ये आरोप लगाया गया कि दिल्ली सरकार ने जो दवाइयां खरीदी हैं, उनमें कई तरह की अनियमितता देखने को मिली हैं…इस मामले में एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई को जांच करने के आदेश दे दिए थे….कोरोना काल के दौरान भी राजधानी में मेडिकल उपकरणों की खरीद में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है…इस संबंध में सतर्कता निदेशालय ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी डॉ. आरएन दास को नोटिस जारी किया है..

.आरोप है कि कुछ निजी कंपनियों को उपकरण खरीद मामले में नियमों को दरकिनार कर करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाया गया…इसमें सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ….समय-समय पर नकली दवाइयों की तो घटना पूरे देश-भर के अस्पतालों से आती रहती है….मेडिकल स्कैम हमारे मरीज़ और मेडिकल इंफ्रास्ट्कचर को कमजोर बनाकर खोखला करने पर आमादा है…सरकार को इस दिशा में कड़े और सख्त निर्देश जारी करने होंगे…कानूनी कार्रवाई भी जल्द से जल्द करनी होगी, जिससे देश की जनता खासकर मरीजों को न्याय मिल सके….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

#CBICrackdown

#MedicalCorruption

#RMLDoctors

#BriberyScandal

#CorruptionProbe

#AntiCorruption

#MedicalEthics

#LegalAction

#HospitalScandal

#ArrestedDoctors

#CBIInvestigation

#CorruptionCase

#MedicalFraud

#EthicalViolation

#TransparencyMatters

#Accountability

#JusticeServed

#CorruptionFreeIndia

#MedicalMisconduct

#Corruption #Delhi #Doctors #CBI #airrnews #RamManoharLohiaHospital

RATE NOW
wpChatIcon