RJD MLA Ritlal Yadav Reaction on Surrender of Brother Pinku Yadav Danapur Patna Police Raid ANN | Ritlal Yadav: पुलिस के एक्शन पर भड़के RJD विधायक, रीतलाल यादव बोले

HomeStatesRJD MLA Ritlal Yadav Reaction on Surrender of Brother Pinku Yadav Danapur...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

રવિચંદ્રન અશ્વિને નિવૃત્તી જાહેર કરી

Ravichandran Ashwin Retires: રવિચંદ્રન અશ્વિને બુધવારે (18 ડિસેમ્બર) આંતરરાષ્ટ્રીય ક્રિકેટમાંથી નિવૃત્તિની જાહેરાત કરીને આશ્ચર્યચકિત કરી દીધું. આ દિગ્ગજ ભારતીય સ્પિનરે તેની 14 વર્ષની કારકિર્દીમાં...

RJD MLA Ritlal Yadav: धमकी और गोलीबारी मामले में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव (Pinku Yadav) ने गुरुवार (19 दिसंबर) को दानापुर कोर्ट (Danapur Court) में सरेंडर कर दिया. इससे पहले पुलिस ने गुरुवार तड़के छापेमारी की थी. अब आरजेडी विधायक रीतलाल यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में शासन-प्रशासन पर सवाल उठाया. यह भी कहा कि पिंकू मेरा भाई था, है और रहेगा, लेकिन भाई गुनहगार है तो उसके साथ न थे और न रहेंगे.

रीतलाल यादव ने कहा, “शासन और प्रशासन को समझ पाना मुश्किल है. गुनाहगार कोई और सजा किसी और को, मुदालय कोई और इश्तेहार किसी और के घर पर चिपकाया जाता है, छापेमारी किसी और के घर पर, बगैर सूचना दिए किसी व्यक्ति के घर पहुंचना, बगैर दरवाजा खोले किसी के घर का दरवाजा तोड़ देना, आम आदमी के घर पहुंच जाना ये कहां की बात है? जहां तक जानकारी है कि गुनाहगार मेरा भाई नहीं है. जिस घर पर पुलिस पहुंची उस घर में मेरा भाई नहीं रहता है.”

…तो हैं हम बाहुबली

भाई के सरेंडर पर आरजेडी विधायक ने कहा, “किसी और के माध्यम से सूचना मिली कि भाई कोर्ट जा रहा है.” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “बाहुबली होना गुनाह नहीं है. उसको फितरत में लाना गुनाह है. जनता के काम के लिए, जनता को एकजुट करने के लिए कोई प्रयासरत रहता है और उसको बाहुबली कहते हैं तो हैं हम बाहुबली.”

‘मेरा भाई न कल दोषी था न आज’

रीतलाल यादव ने कहा, “धन और बल वाले बहुत सारे लोग हैं. मेरे भाई के ऊपर आरोप है. जब घटना हुई उसके कुछ दिनों बाद मुलाकात हुई तो उसने सिर्फ इतना कहा कि क्या आपने मुझे ऐसे संस्कार दिए हैं? उसने कहा था कि लोगों को कहने दीजिए. आप मुझ पर विश्वास रखिए. मेरा भाई न कल दोषी था और न आज दोषी है.”

बरामद हथियार पर कहा- वो गार्ड के थे

उधर छापेमारी में पुलिस ने तीन बंदूक को जब्त किया. इस पर रीतलाल यादव ने कहा कि घर में तलाशी ली गई तो जो हथियार पुलिस ने बरामद किए वो उनके गार्ड के थे. उन्होंने बताया कि उनके यहां चार गार्ड हैं. दो सरकारी और दो गैर सरकारी. वे लोग बाइक से निकले और हथियार को घर पर ही रखा था. लिहाजा वही पुलिस ने बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- पटना से बड़ी खबर, RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई ने किया सरेंडर, सुबह में हुई थी छापेमारी



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon