भगवान में विश्वास नहीं करते ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, बंपर जीत का साथ किया ब्रिटेन की सत्ता पर कब्जा

HomeBlogभगवान में विश्वास नहीं करते ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, बंपर जीत का...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कीर स्टार्मर अब ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बन गए हैं…भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ने उन्हें चुनाव में करारी शिकस्त दी है…लेबर पार्टी को संसद की 650 में से 410 सीटें मिली हैं…ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि कौन हैं सुनक को हराने वाले कीर स्टार्मर, जिसने कंजर्वेटिव पार्टी को 200 साल में अब तक की सबसे बड़ी शिकस्त दी है…ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के साथ भारत के रिश्ते कैसे होंगे? क्या कीर स्टार्मर के कार्यकाल में भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से अटके फ्री ट्रे़ड एग्रीमेंट पर मुहर लग पाएगी? भारतीयों के वीजा पर लेकर कीर स्टार्मर का क्या रुख होगा? ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब कीर स्टार्मर का कार्यकाल में मिलना है…-Rishi Sunak New PM Updates

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की पर्सनालिटी सुनक से एकदम उलट है…भारतवंशी सुनक जहां खुद को धार्मिक बताते रहे हैं, वहीं स्टार्मर भगवान में यकीन नहीं करते…वे सुनक की तरह अरबपति भी नहीं हैं…जहां सुनक ब्रिटेन के अमीर प्रधानमंत्रियों की लिस्ट में शुमार थे तो वहीं कीर स्टार्मर की संपत्ति ऋषि सुनक की दौलत से ऋषि सुनक से 84 गुना कम है…एक रिपोर्ट के मुताबिक, कीर स्‍टार्मर की नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है…वहीं, उनके दूसरे रेवेन्यू सोर्स और 1996 से उनके पास मौजूद जमीन को ध्यान में रखते हुए कैलकुलेशन करें तो उनकी कुल संपत्ति 10 से 15 मिलियन पाउंड के बीच हो सकती है…2021 और 2022 में एक सांसद के रूप में कीर को 76,961 पाउंड का वेतन मिला, जबकि विपक्षी नेता के रूप में उन्हें अतिरिक्त 49,193 पाउंड मिले थे…बैरिस्टर के तौर पर काम करते हुए उन्होंने 21 हजार पाउंड से ज्यादा की कमाई की थी…मई 2020 में उन्होंने सात एकड़ जमीन भी खरीदी है, जिसकी कीमत 10 मिलियन पाउंड है…-Rishi Sunak New PM Updates

स्टार्मर का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था…उनकी प्रारंभिक जिंदगी संघर्षों से भरी रही…लेकिन उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया…उन्होंने कड़ी मेहनत से शिक्षा प्राप्त की और कानून के क्षेत्र में करियर बनाया…2 सितंबर 1962 को लंदन में एक मामूली नर्स और औजार बनाने वाले कारीगर के घर एक बच्चे का जन्म हुआ…जिसे दुनिया आज इसे सर कीर स्टार्मर के नाम से जानती है…स्टार्मर के पिता रोडने स्टार्मर हार्डकोर लेफ्टिस्ट थे, जिसके चलते उन्होंने लेबर पार्टी के संस्थापक कीर हार्डी के नाम पर अपने बेटे का नाम कीर स्टार्मर रखा…जो आज दुनिया के मजबूत देशों में से एक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन गया है…

स्टार्मर का बचपन मिडिल क्लास परिवार में बीता…वे शुरुआत से ही पढ़ाई के मामले में तेज थे…उन्होंने 11वीं तक की पढ़ाई के बाद ग्रामर स्कूल में दाखिला लिया…पढ़ाई, खेलकूद और म्यूजिक में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उनके भाई-बहन उन्हें ग्रामर स्कूल का सुपरबॉय कहकर बुलाते थे…स्टार्मर ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनके पिता के साथ उनके संबंध ठीक नहीं थे…वो बताते हैं कि उनके पिता गुस्सैल और चिड़चिड़े स्वभाव के थे…उनका भावनात्मक लगाव सिर्फ मां जोसेफिन के लिए था…

 कीर स्टार्मर ने कंजर्वेटिव पार्टी को 200 साल में अब तक की सबसे बड़ी शिकस्त दी है

  क्या कीर स्टार्मर का PM बनना ब्रिटेन के भविष्य के लिए अच्छा है?

 क्या होगा ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के साथ भारत का रिश्ता?

#keirstarmer #britain #sunak #election2024 #london#keirstarmer #labour #labourparty #ukpolitics #borisjohnson #brexitmeansbrexit #brexitshambles #jeremycorbyn #stopbrexit #bollockstobrexit #brexitbritain #notobrexit #fuckbrexit #kingston #brexitdeal #brexshit #brexitsucks #nobrexit #londonbridge #tonyblair #oxforduniversity #universityofcambridge #universitystudent #universitylife #universityofoxford #brexitlies #university #friends #openuniversitystudent #torylies#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon