Rebels’ rampage in Myanmar… capture of another post along the Chinese border, ‘tanashah’ in tension!

0
60

Rebels’ rampage in Myanmar… capture of another post along the Chinese border, ‘tanashah’ in tension!

 म्यांमार में विद्रोहियों की बल्ले-बल्ले…Chinese border से सटी एक और चौकी पर कब्ज़ा, टेंशन में ‘तानाशाह‘!

चालबाज चीन भले ही हिन्दुस्तान की जमीन पर कब्जा करने का या धमकी देने का अंतर्राष्ट्रीय प्रोपेगेंडा रचता हो लेकिन असल में उसकी हालत उस चूहे जैसी है जिसकी बिल में कोई और घुसने की कोशिश कर रहा है और वो कुछ नहीं कर पा रहा…खबर है कि म्यांमार के विद्रोही गुटों ने चीनी सीमा पर एक और क्रॉसिंग पॉइंट पर कब्जा जमा लिया है…ये पांचवां क्रॉसिंग पॉइंट है जिस पर विद्रोहियों का कब्जा हो चुका है…नया क्रॉसिंग पॉइंट लाउक्काइंग टाउनशिप के पास है…इस पॉइंट पर अब म्यांमार के विद्रोही गुटों के लड़ाके पहरा दे रहे हैं…

म्यांमार के विद्रोही गुट और जातीय सशस्त्र समूह अपने ही देश की सेना पर भारी पड़ते दिख रहे हैं…इन विद्रोहियों ने चीन की सीमा से लगे 5 महत्वपूर्ण क्रॉसिंग पॉइंट पर कब्जा कर लिया है…शान राज्य के उत्तरी भाग में कोकांग इलाके की राजधानी लाउक्काइंग टाउनशिप में स्थित सीमा क्रॉसिंग अब विद्रोहियों के कब्जे में है…चीन खुलकर म्यांमार के सैन्य जुंटा का समर्थन कर रहा है…जिसका म्यांमार के विद्रोही गुट विरोध कर रहे हैं…विद्रोहियों की इस सफलता से म्यांमार के सैन्य जुंटा के नेता मिन आंग ह्लाइंग और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चिंता बढ़ गई है…लेकिन दोनों कुछ नहीं कर पा रहे हैं…

म्यांमार की सेना ने दो साल पहले नागरिक सरकार को अपदस्थ कर सत्ता पर कब्जा जमा लिया था…तब से सैन्य जुंटा ही म्यांमार का शासन चला रहा है…इसी सैन्य जुंटा की तानाशाही के खिलाफ म्यांमार में कई जातीय समूह और दूसरे विद्रोही गुटों ने हथियार उठा लिया है…चूंकि जिनपिंग सैन्य जुंटा का समर्थन कर रहे हैं इसलिए विद्रोही गुट चीन में घुसकर उसे सबक सिखाने का प्लान बना चुके हैं और एक-एक करके चीनी सीमा से लगी करीब 5 चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया…

लाउक्काइंग टाउनशिप के पास स्थित क्रॉसिंग पॉइंट पर म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी नाम के विद्रोही गुट ने कब्जा किया है…उन्होंने इस क्रॉसिंग पॉइंट पर कब्जे के लिए 27 अक्टूबर को पहला हमला किया था…म्यांमार की सेना पर आक्रमण के लिए ता’आंग नेशनल लिबरेशन आर्मी और अराकान आर्मी का भी साथ मिला…ये तीनों गुट खुद को थ्री ब्रदरहुड एलायंस भी कहते हैं…लाउक्काइंग दुनिया के सबसे बड़े साइबर क्राइम हब के रूप में कुख्यात है…चीनी सीमा के पास बसे इस शहर में चीन के कई निवेशक स्थानीय माफियाओं के सहयोग से एक साइबर स्कैम ऑपरेशन को अंजाम देते हैं…जिसपर अब म्यांमार के विद्रोही गुटों का कब्जा चीन की चिन्ता बढ़ा रहा है…

हाल के ही हफ्तों में चीनी सरकार ने इन साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है…इसमें शामिल हजारों लोगों को चीन वापस भेजा गया है…इस सीमा पर सैन्य समर्थित कोकांग ग्रुप से लड़ने वाले एक दूसरे विद्रोही संगठन MNDAA कोकांग ने शहर पर कब्जा करने का दावा किया है…विद्रोहियों ने यान लोन क्याइंग सीमा द्वार पर कब्जा कर लिया…इस द्वार की सुरक्षा में तैनात सेना से जुड़े मिलिशिया के सदस्यों ने अपने हथियार डाल दिए…यानि धीरे-धीरे म्यांमार में विद्रोही गुटों का कब्ज़ा बढ़ता जा रहा है जो वहां की सेना के साथ-साथ चीन की भी धड़कनें बढ़ा रहा है…

#myanmar #china #war #bordersecurity #chineseborder #tanashah #army #MNDAA #india #2024 #airrnews

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here