रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु , यानी की RCB प्लेऑफस की दौड़ में शनिवार को घटे मैच में सीएसके (CSK) के विरुद्ध जीत हासिल की , प्लेऑफस के लिए दो पॉइंट लेकर चौथे स्थान पर क्वालीफाई (Qualify)भी कर गई | आपको यह बता दे कि यह जीत इतनी भी आसान नहीं थी , इस मैच को जीतने के लिए आरसीबी को कुछ बहुत बड़ी चुनौतियों का सामना भी करना था | जिसमें उन्हें जीतने के लिए 18 रन से पहले बैटिंग करते हुए मैच को जितना था और अगर सेकंड बैटिंग करते हैं तो 18.1 ओवर में मैच को खत्म करना था ,ताकि उनका रन रेट चेन्नई सुपर किंग्स (csk) से ऊपर हो सके |-rcb latest update
इस मैच की जीत में, हमारे तीन युवा खिलाड़ियों का बहुत ही बड़ा योगदान था :-
सबसे पहले , रजत पाटीदार जिन्होंने विराट कोहली के आउट होने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की रन रेट को काम नहीं होने दिया और उन्होंने 23 बॉल में41 रन कीएक टावर तोड़ पारी खेली, जिस पारी में उन्होंनेकल 178.26 की स्ट्राइक रेट सेजिनमें चार छक्के और दो चौके शाम शामिल थे , रजत के बारे में बस इतना ही नहीं रजत ने आरसीबी के फॉर्चून टर्नओवर में सबसे बड़ा हाथ है , वह एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज है, जिन्होंने मिडिल ओवर में आकर स्पिनर्स पर दबाव बनाया है और टीम का रन रेट कम न होने देने का जिम्मा उठाया है | -rcb latest update
हमारे इस लिस्ट में दूसरा नाम यश दयाल का है, जो इस सीजन में आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं, आप सभी को बता बोल दें यह वही गेंदबाज हैजिसनेरिंकू सिंह के सामने आखिरी ओवर में कुल 30 रन खाए थे, पर इस टीम में इस गेंदबाज ने महेंद्र सिंह धोनी के सामने जहां चेन्नई सुपर को क्वालीफाई होने के लिए सिर्फ 16 रन चाहिए थे , जिसकी पहली गेंद पर 6 रन धोनी के छे रन ने मामला एक तरफ कर दिया था , मतलब की इस युवा गेंदबाज को पांच गेंदों पर मात्र 10 रन वह भी जहां एस तरफ धोनी स्ट्राइक पर और नॉन स्ट्राइकर पर 22 में 42 बनाने वाले रविंद्र जडेजा खड़े थे , पर यहां इस युवा गेंदबाज की दात देनी होगी जिसे अगली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को आउट करके आरसीबी के क्वालिफिकेशन का दरवाजा खटखटाते हुए , आगे की और चार गेंदों पर मात्र एक रन बनाने दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी | -rcb latest update
उन्होंने तो अपने शानदार प्रदर्शन से कैप्टन फाफ डू प्लेसिस जो इस मैच के मैन ऑफ द मैच चुने गए थे, उन्होंने कहा कि इस मैच का अगर कोई सच्चा मैन ऑफ़ द मैच है तो वह यश दयाल है
इस और आरसीबी के फॉर्चून का टर्न अराउंड स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh ) के टीम में आने के बाद ही हुआ है, इस लेफ्टी गेंदबाज , जिसने इस मैच में , दो ओवर डाली जिसमें 6.50 इकोनामी से रन खर्च और मात्र 13 रन दिए, इन सब में से सबसे बड़ी बात जिसमें स्वप्निल का योगदान बहुत बड़ा था, वह था 19 वे ओवर की दूसरी बॉल , जिसपे एमएस धोनी का वह मिस टाइम शॉट जो सीधा स्वप्निल के पास जा रहा था और उन्होंने हाई प्रेशर गेम में हाई प्रेशर मैच सिचु एशन में उस गेंद को लव-का और आरसीबी फैंस को राहत की सांस दी |
तो यह थी हमारी खेल जगत से जुड़ी हुई कुछ रोचक खबरें , ऐसे हमसे जुड़े रहने के लिएऔर कुछ ऐसे ही भिन्न खेल से जुड़े हुए खबरों के लिए और नियमित अपडेट के लिए कृपया लाइक, शेयर या फॉलो करना न भूलें ,,
कृपया हमें यह बताने के लिए एक टिप्पणी छोड़ें कि आपको यह जानकारी कैसी लगी
इसके अलावा कृपया अपने मित्र या रिश्तेदार को टैग करें जिनके बारे में आपको लगता है कि वे इस पोस्ट से संबंधित हो सकते हैं
इस तरह के और अपडेट के लिए कृपया अपने Airr News चैनल को सब्सक्राइब करें और जब भी नया वीडियो अपलोड हो तो तत्काल सूचना के लिए घंटी आइकन पर क्लिक करना न भूलें।
जाने से पहले आपसे खेल जगत से जुड़े कुछ रोचक सवाल जिनका उत्तर अगर आप देंगे तो हमारे आगे आने वाली खबरों के लिए हमें प्रोत्साहन मिलेगा ➖
- आपके हिसाब से इस वक्त भारतीय टीम का नया हेड कोच कौन होना चाहिए,? आप हमें इसका उत्तर दीजिए फिर हम आपको बताएंगे कि दौड़ में कौन-कौनशामिल है और कौन-कौन पीछे छूट रहे हैं |
- क्या विराट कोहली इस साल अपना आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा कर पाएंगे?
- कौन होगा क्वालीफायर 1 का विनर:-
- आपके हिसाब से आरसीबी अगले साल किसको-किसको रिटर्न कर सकती है , आरसीबी फैंसप्लीज , आरसीबी के मैच देखने बड़े तादाद में आते होवैसे ही हमारे कमेंट बॉक्स में आकर हमारे साथ जुड़ेऔर लिखें #AIR NEWS -#RCBTOWIN
- विराट कोहली इस पर कितने रन बनेंगे, क्या ऑरेंज कैप विराट के ही सर पर सजी रहेगी?
- EXTRA :- (Hashtags) — #RCB#IPL#IPL2024#ViratKohli#Kohli#CSKv/sRCB#yashdayal#Rajatpatidar#SwapnilSingh#Bengluru#RCBtoWin #EESALACUPNAMDE#THALA#KING#DhonivsKohli#DKlast#chinnaswamy#SouthernDarby#BIggestRivelary#airrnews