Ravichandran Ashwin final retirement speech in dressing room made Virat Kohli emotional Watch video and reaction

HomesuratSportsRavichandran Ashwin final retirement speech in dressing room made Virat Kohli emotional...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

અમરેલીમાં સ્પા મસાજના બોર્ડ, પોસ્ટર સળગાવી મહિલાઓનો ભારે સૂત્રોચ્ચાર | In Amreli women raised slogans by burning posters and boards of spa massage

રહેણાક  વિસ્તારમાં સ્પાના નામે ચાલતા ગોરખધંધાથી મહિલાઓ હેરાનસરકારી અમલદારો સામે આત્મવિલોપનની ચીમકી આપતા ં બાહ્ય વિસ્તારના રહેણાકોમાં ચાલતા સ્પા બંધ કરવા પોલીસની સૂચનાઅમરેલી:  શહેરમાં...

Virat Kohli Emotional On Ravichandran Ashwin Speech: रविचंद्रन अश्विन ने गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. भारतीय स्पिनर ने मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट का एलान किया था. अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में अपनी फाइनल स्पीच दी. इस स्पीच के दौरान विराट कोहली की आंखें नम दिखाई दीं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अश्विन ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते वक्त तमाम खिलाड़ियों से मिलते हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्टार स्पिनर नाथन लियोन भी अश्विन से मिलने आते हैं. कमिंस भारतीय स्पिनर को साइन की हुई ऑस्ट्रेलिया की जर्सी गिफ्ट करते हैं. फिर धीरे-धीरे खिलाड़ियों से मिलते हुए अश्विन ड्रेसिंग रूम में पहुंचते हैं. 

नम हुईं विराट कोहली की आंखें

ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद अश्विन अपनी फाइनल स्पीच देते हैं. स्पीच आगे बढ़ने के साथ कैमरा विराट कोहली की तरफ जाता है, जहां वह काफी इमोशनल दिखाई देते हैं. अश्विन ने स्पीच की शुरुआत करते हुए कहा, “टीम हडल में बोलना आसान होता है. यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है. ऐसा लग रहा कि 2011-12 में आया. मेरा पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा. मैंने ट्रांजिशन देखा. राहुल भाई गए, सचिन पाजी गए, लेकिन मेरा यकीन करिए सभी वक्त आता है और आज मेरा वक्त था.” इस दौरान किंग कोहली भावुक नजर आए. यहां देखें रिएक्शन और वीडियो…

अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि अश्विन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2010 में की थी, जो 2024 में समाप्त हुआ. भारतीय स्पिनर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट की 200 पारियों में अश्विन ने 537 विकेट लिए और 151 पारियों में 3503 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 156 विकेट झटके और 707 रन बनाए. बाकी टी20 इंटरनेशनल में भारतीय स्पिनर ने 72 विकेट चटकाए और 19 पारियों में बैटिंग करते हुए कुल 184 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें…

Ashwin Retirement: ‘अश्विन मैच विनर नहीं…’, भारतीय स्पिनर के रिटायमेंट के बाद बॉर्डर पार से आया चौंकाने वाला बयान





Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon