ration card rules changed ration card will not be needed to get ratin from ration depo government changed the rules

HomeUtility Newsration card rules changed ration card will not be needed to get...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Luxury Ayurveda | Is this the year of A-beauty?

Over a half century ago, an Austrian American named Horst Rechelbacher visited India and was so bowled over by Ayurveda that he founded a...

Ration Card Rules: भारत में आज भी बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं. जो दो वक्त के खाना तक का अपने लिए बंदोबस्त नहीं कर पाते. ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन देने की स्कीम चलाती है. भारत के लगभग हर एक राज्य में कम कीमत पर राशन देने की स्कीम चलाई जाती है. सरकार की इस कम कीमत पर राशन की स्कीम का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड जारी करती है. 

जिसे दिखाने के बाद ही राशन डिपो पर कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ मिल पाता है. भारत सरकार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रताएं तय की होतीं हैं. जो लोग उन पत्रताओं को पूरा करते हैं. उन्हीं को राशन कार्ड जारी किया जाता है. लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है. अब राशन लेने के लिए राशन डिपो राशन कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

बिना राशन कार्ड के ही मिल जाएगा राशन

भारत सरकार की ओर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत चलाई जाने वाली कम कीमत पर राशन की स्कीम का लाभ सिर्फ राशन कार्ड धारकों को ही मिलता है. इस लिए जरूरतमंद लोग राशन डिपो से राशन कार्ड दिखाकर गेंहू और अन्य जरूरी चीजें लेते हैं. लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव कर दिया है. अब राशन लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को डिपो पर राशन कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि वह इसके लिए Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिससे बिना राशन कार्ड के ही उन्हें राशन डिपो से राशन मिल जाया करेगा. 

यह भी पढे़ं: तमाम ट्रैफिक चालान एक झटके में हो जाएंगे माफ, इस तारीख को लग रही है लोक अदालत

ऐसे करें ऐप का इस्तेमाल

अब राशन कार्ड धारकों को राशन डिपो पर जाकर अपना राशन कार्ड नहीं दिखाना होगा. क्योंकि सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिया है. अब इसके लिए ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा. राशन कार्ड धारक बिना राशन कार्ड के राशन लेने के लिए Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं: क्या दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा बुजुर्गों का मुफ्त इलाज? जान लीजिए योजना के नियम

इंस्टॉल होने के बाद इस ऐप को फोन में ओपन करना है. ओपन करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा. फिर आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको लाॅग-इन विद ओटीपी पर क्लिक करना होगा. ओटीपी से लाॅग-इन करने के बाद आपका राशन कार्ड आपके सामने ओपन हो जाएगा. जिसे दिखाकर आप राशन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. 

यह भी पढे़ं: नोएडा अथॉरिटी में बिना पैसों के नहीं हो रहा है काम? जानें कहां कर सकते हैं शिकायत



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon