Ekta Kapoor Cryptic Post: एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं काफी चर्चा में रहा था. इस शो में राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में थे. हाल ही में राम कपूर ने इस आईकॉनिक शो के बारे में बात की. राम कपूर ने साक्षी के साथ ऑन स्क्रीन किस को लेकर रिएक्ट किया.
राम कपूर ने बताया कि उन्हें इसकी वजह से कितनी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. राम ने कहा था कि वो इस सीन को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं थे लेकिन एकता ने डिसाइड किया था कि ये बोल्ड सीन किया जाएगा.
एकता कपूर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
अब राम कपूर के इस कमेंट के बाद एकता कपूर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एकता ने लिखा, ‘मेरे शो के बारे में इंटरव्यू देने वाले अन प्रोफशनल एक्टर्स को चुप रहना चाहिए! झूठी जानकारी और गलत कहानियां. ये सिर्फ तब तक चल सकती हैं. मैं बोलती हूं… लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है.’ एकता की इस पोस्ट को राम कपूर के कमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है.
राम कपूर ने कहा था ये
बता दें कि राम कपूर ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा था, ‘मेरा काम एक्टर के तौर पर काम पूरा करना है. मैं किसी को सफाई नहीं दूंगा. मेरा काम है स्क्रिप्ट को फॉलो करना…मैं कैसे बोल सकता हूं कि ये मैं नहीं कर सकता. तब मैं एक्टर नहीं हूं. तो मैंने कुछ गलत नहीं किया.’
आगे राम ने कहा था, ‘एकता ने सीन लिखे थे और वो चाहती थीं कि हम वो सीन करें. मैंने एकता से कहा था कि आप इसे लेकर श्योर हैं? ये टीवी में पहले कभी हुआ नहीं है. ये टीवी का पहला किसिंग सीन होगा, जो कि बड़ी चीज है. तीन जेनरेशन एक साथ ये शो देखती हैं…लेकिन एकता बहुत कॉन्फिडेंट थीं कि ये करना है. तो मैंने कहा ठीक है. पहले मुझे मेरी पत्नी से पूछना होगा. फिर मैंने साक्षी को बोला कि देखो मैं एकता को हैंडल कर लूंगा अगर तुम्हें कोई दिक्कत हो तो. मुझे बता दें.’