Rajinikanth upcoming film Coolie Seventy per cent of shooting completed aamir khan cameo rumors

HomeBollywoodRajinikanth upcoming film Coolie Seventy per cent of shooting completed aamir khan...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Rajinikanth Coolie Aamir Khan Cameo: सुपरस्टार रजनीकांत निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग करने के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं. रजनीकांत ने खुलासा किया कि फिल्म की लगभग 70 परसेंट शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म का अगला शेड्यूल 13 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा.

रजनीकांत को मंगलवार सुबह हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रजनीकांत ने राजनीति से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया.

आमिर खान करेंगे कैमियो?

बता दें कि ‘कुली’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें तेलुगु स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, सोबिन शाहिर और सत्यराज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. बॉलीवुड स्टार आमिर खान के इस फिल्म में कैमियो करने की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. फिल्म में श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी अहम भूमिका में हैं.


एक साथ दिखेंगे दो सुपरस्टार

सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, कुली का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया गया है. ये फिल्म कई कारणों से चर्चा में बनी हुई है. उनमें से एक ये है कि इस फिल्म में एक्टर सत्यराज (बाहुबली के कटप्पा) और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे. दोनों को आखिरी बार सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में साथ देखा गया था. ये फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी.

इस फिल्म में सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी. दिलचस्प बात ये है कि सत्यराज ने रजनीकांत की कुछ पिछली फिल्मों जैसे ‘एंथिरन’ और ‘शिवाजी’ में एक्टिंग करने के ऑफर ठुकरा दिए थे.

क्या है कुली की कहानी?

‘कुली’ फिल्म सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है. दिलचस्प बात ये है कि निर्देशक लोकेश कनकराज ने खुलासा किया है कि ‘कुली’ एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी और ये उनके लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (एलसीयू) का हिस्सा नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- ‘ये ससुराल सिमर का नहीं है’, Celebrity Masterchef पर रोने से ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon