Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर | road accident in Alwar of Rajasthan, 3 people died

0
25

पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्रवार रात करीब 9 बजे सदर थाना क्षेत्र में कारौली बाग के पास हुआ। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े थे। तभी पीछे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और कार पलटी खा गई।

हादसे में बाइक सवार प्रवीण कुमार 32 पुत्र भोलाराम निवासी मुडियोखेड़ा अलवर और कार चालक फेजान निवासी मूंगस्का की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रवीण के साथी विजय कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मूडियाखेड़ा ने जयपुर ले जाते समय दौसा के पास दम तोड़ दिया। इनके तीसरे साथी संजय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और जयपुर के अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में कार सवार तीन महिलाएं और एक युवक भी घायल हो गया। जिनका अलवर के अस्पताल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें

कंटेनर में घुसी MP से लौट रही बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत, सामने आई हादसे की वजह

हादसे के बाद मीच चीख पुकार

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं, मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here