IT raid on Congress MP’s premises, Rs 200 crore found… Machine tired of counting
कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT raid, 200 करोड़ मिले.. गिनते-गिनते थक गई मशीन
आपने बहुत सी इनकम टैक्स रेड के बारे में सुना होगा.. लेकिन क्या आपने ये सुना है कि पैसे गिनने वाली मशीन नोट गिनते-गिनेत खराब हो गई… जी हां.. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर बुधवार से जारी छापेमारी में आयकर विभाग ने अब तक 200 करोड़ से अधिक कैश जब्त किया है… जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गईं.. ये छापे झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं…. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस छापेमारी की खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है…
गुरुवार से शुरू हुई नोटों की गिनती अभी भी जारी है… 157 बैगों में रुपए भरकर ट्रक से बैंक पहुंचाए गए हैं… बैग नहीं मिलने पर नोटों के बंडलों को बोरों में भी भरकर रखा गया.. अभी नोटों की गिनती में दो दिन और लगेंगे… ऐसे में ये जब्त कैश और बढ़ सकता है.. ये सारा कैश ओडिशा में बोलांगीर जिले में स्थित बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के ऑफिस से जब्त किया गया है.. आपको बता दें कि झारखंड के कई दिग्गज कारोबारी, नेता और अधिकारी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं..
झारखंड में एकसाथ कई जगहों पर छापेमारी चल रही है… कांग्रेस सांसद धीरज साहू की बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी जारी है…. दूसरी तरफ राज्य के चर्चित उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा के व्यापारिक समूह के 18 और उनके सहयोगी ‘ग्रीन टेक’ के 25 समेत कुल 43 ठिकानों पर छापेमारी जारी है… इसके साथ ही अवैध खनन और मनी लांड्रिंग मामले में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सीबीआई ने करीब आठ ठिकानों पर छापेमारी की…ये रेड अब तक की सबसे बड़ी IT raid साबित हो सकती है क्योंकि CBI,ED, आयकर विभाग सहित कई जांच एजेंसियां राज्य में मिलकर काम कर रही हैं… अब तक मिली जानकारी के अनुसार धीरज साहू के यहां कई बड़ी अलमारियां मिली हैं, जिनमें 200 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है.. इनकी गिनती अब भी जारी है.. नकदी का सही आंकड़ा गिनती के बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा….
वहीं हैदराबाद के डीजी इनवेस्टिगेशन संजय बहादुर खुद ओडिशा पहुंचे हैं… ओड़िशा के कई बड़े अधिकारी कैंप कर रहे हैं… विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस राशि के देश में कानूनी तरीके से जब्त सबसे बड़ी नकदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है…. आपको जानकर हैरानी होगी कि 500, 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां 9 अलमारियों में भरी थीं.. इनकम टैक्स की झारखंड-ओडिशा-बंगाल में अब तक की यह सबसे बड़ी छापेमारी है.. बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देसी शराब निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है.. आयकर विभाग की 40 सदस्यीय टीम ने बुधवार की सुबह 6.30 बजे से ओडिशा के बौध, बोलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची-लोहरदगा और कोलकाता में एकसाथ छापेमारी शुरू की थी..कार्रवाई अभी जारी है…
#Politics #bjp #indiangov #itraid #cbi #ed #congress #MP #Dheerajsahu #jharkhand #odisha #westbengal #2023 #indian #airrnews