Rahul’s Bharat Nyay Yatra before Lok Sabha elections, journey from Manipur to Mumbai
लोकसभा चुनाव से पहले राहुल की भारत न्याय यात्रा, Manipur to Mumbai तक यात्रा
राहुल गांधी एक बार फिर से यात्रा पर निकल रहे हैं.. लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा का आगाज करने जा रहे हैं.. 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी…. इस दौरान यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेगी.. इस दौरान राहुल गांधी बस से और पैदल 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे…कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने बुधवार को पार्टी हेडक्वार्टर में मीडिया को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी भारत न्याय यात्रा करेगी…ये मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में खत्म होगी…
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। भारत न्याय यात्रा का मकसद आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय है… इस यात्रा में राहुल युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े लोगों से मुलाकात करेंगे.. बस यात्रा से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जाएगा… यात्रा में कुछ छोटे हिस्से को रुक-रुक कर पैदल भी कवर किया जाएगा… इसके अलावा 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी नागपुर में महारैली करेगी..
इसका नाम है- हैं तैयार हम.. इस महारैली से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा.. आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक भारत जोड़ो यात्रा की थी.. 145 दिनों की यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में खत्म हुई थी.. तब राहुल ने 3570 किलोमीटर की यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया था… श्रीनगर में यात्रा के समापन के मौके पर शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में राहुल ने कहा था कि मैंने ये यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए की है… हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है… यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 सभाओं को संबोधित किया था, 100 से ज्यादा बैठकें और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस की थीं… उन्होंने चलते हुए 275 से ज्यादा चर्चाओं में हिस्सा लिया, जबकि कहीं रुककर 100 के करीब चर्चाएं कीं…. अब एक सवाल ये भी उठ रहा है कि यात्रा की शुरुआत मणिपुर से क्यों की जा रही है.. तो आपको बता दें कि मणिपुर में बीते साल से हिंसा का दौर जारी है.. जिसे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भी नहीं रोक पाई है…
वहीं राहुल गांधी कुछ दिनों के लिए मणिपुर दौरे पर भी गए हुए थे…. और हिंसा पीड़ितों से मुलाकात भी की थी…इतना ही नहीं मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था.. अब मणिपुर हिंसा को आधार बनाकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है.. अगर भारत जोड़ो यात्रा की बात करें तो राहुल के इस सफर में सियासत से ज्यादा उनका लुक चर्चा में रहा है.. कन्याकुमारी में 7 सिंतबर को यात्रा की शुरुआत के समय राहुल के चेहरे पर हल्की दाढ़ी थी, लेकिन करीब पांच महीने बाद उनकी शक्ल पूरी तरह बदल चुकी थी… चेहरे पर घनी दाढ़ी थी, तो सिर के बाल भी बढ़े हुए थे.. हालांकि इस लोकसभा चुनाव में भारत न्याय यात्रा का फायदा कांग्रेस को कितना मिलेगा ये वक्त ही बताएगा….
भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल की भारत न्याय यात्रा
14 जनवरी से 20 मार्च तक चलेगी
Manipur to Mumbai तक 14 राज्य 6200 KM का सफर
#bharatnyayatra #manipur #mumbai #loksabhaelections #rahulgandhi #election #2024 #indiangov #india #airrnews