नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी का सदन में पहला भाषण, हिंदू से लेकर अयोध्या तक सरकार को घेरा

0
65
Rahul Gandhi's speech news
Rahul Gandhi's speech news

सदन में शिव से लेकर कुरान तक का जिक्र-Rahul Gandhi’s speech news

नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल का पहला भाषण

पूरी सरकार पर राहुल ने साधा निशाना

Ayodhya से लेकर मणिपुर तक सरकार को घेरा-Rahul Gandhi’s speech news

राहुल के हिंदू वाले बयान पर गरमाई सियासत

पीएम मोदी और शाह ने जताई राहुल के बयान पर आपत्ति-Rahul Gandhi’s speech news

संसद का सत्र चल रहा है और जमकर बहस और हंगामा जारी है.. सदन में विपक्ष सरकार पर जमकर हमलावर है…1 जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने पहला भाषण दिया.. –Rahul Gandhi’s speech news

इस भाषण में राहुल गांधी ने हिंदू से लेकर Ayodhya तक की बात की.. आज के वीडियो में हम बताएंगे कि किस तरह से सदन में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. नमस्कार आप देख रहे है AIRR NEWS..कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 1 जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया.. उन्होंने संविधान की कॉपी दिखाकर अपने भाषण की शुरुआत की..

फिर भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है.. शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है… इस पर ओम बिरला ने राहुल को टोका। कहा कि ये नियमों के खिलाफ है..राहुल ने कहा, जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं.. इस पीएम मोदी ने कहा कि ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है..शाह ने भी आपत्ति जताई ..

अब आपको बताते हैं कि राहुल ने शिवजी और अभय मुद्रा का जिक्र क्यों किया.. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि शिव जी का चित्र इस सदन में मना है। अगर मैं कह रहा हूं कि मुझे इनसे प्रोटेक्शन मिली, लेकिन आप मुझे रोक रहे हैं। इसके बाद मेरे पास और भी चित्र हैं, मैं सब दिखाना चाहता था। पूरा हिंदुस्तान इस चित्र को जानता समझता है। मैं इस तस्वीर को क्यों लाया, क्योंकि इस तस्वीर में आइडिया टू डिफेंड है। शिवजी के गले में सांप हैं, इसके पीछे का मकसद है किसी से डरना नहीं चाहिए। इसके बाद राहुल ने गुरु नानक की तस्वीर दिखाई। फिर शोर होने लगा…

वहीं राहुल ने कहा, ‘कुरान में लिखा है- पैगंबर ने कहा है कि डरना नहीं है। गुरु नानक जी के चित्र में भी आपको अभय मुद्रा दिखेगी। वह भी कहते हैं, डरो मत, डराओ मत। जीसस क्राइस्ट के चित्र में भी अभय मुद्रा है। जीसस ने कहा था कि कोई आपको एक थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो।’… अब आपको राहुल गांधी के भाषण की कुछ अहम बिंदुओं के बारे में बताते हैं.. राहुल ने कहा कि, जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं.. हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए.. राहुल गांधी के बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया..

पीएम मोदी उठकर खड़े हुए और इसे गंभीर बात बताया.. मोदी ने कहा, ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है.. इस पर राहुल ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है।’… वहीं अमित शाह ने कहा, ‘विपक्ष के नेता ने जो कहा, उन्हें इसकी माफी मांगनी चाहिए। इस धर्म के करोड़ों लोग गर्व से हिंदू कहते हैं.. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को शांत कराते हुए कहा कि अभी बोलने दीजिए.. हम सीरियस मैटर बाद में देखेंगे…

राहुल गांधी ने संविधान पर भी अपनी बात रही और कहा कि अच्छा लग रहा है कि हर दो-तीन मिनट पर बीजेपी के लोग संविधान-संविधान कर रहे हैं। हमने देश के लोगों के साथ मिलकर इसकी रक्षा की है। पूरा विपक्ष आइडिया ऑफ इंडिया को बचा रहा है..सरकार के द्वारा डराए जाने पर भी कहा कि हिंदू डर नहीं फैला सकता। उन्होंने फिर शिवजी की तस्वीर लहराई और कहा कि बीजेपी डर फैला रही है। Ayodhya से शुरू करता हूं। राहुल के इतना कहने पर अमित शाह खड़े हुए और कहा कि नियम इन पर लागू नहीं होता क्या। ये पूरी बीजेपी को हिंसा फैलाने वाला बता रहे हैं। हाउस ऑर्डर में नहीं है। सदन ऐसे नहीं चलेगा…

वहीं सदन में बोलने से रोकने पर कहा कि माइक दीजिए सर..उन्होंने ये सवाल किया कि माइक का कंट्रोल किसके पास है सर.. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन में एक व्यवस्था होती है.. जब आसन की ओर से किसी व्यक्ति को बोलने के लिए कहा जाता है, तब उसका माइक शुरू किया जाता है। आपका माइक बंद नहीं किया जाता.. वहीं Ayodhya को लेकर भी राहुल ने कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि Ayodhya ने बीजेपी को मैसेज दिया..फैजाबाद के सांसद अवधेश पासी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये मैसेज आपके सामने बैठे हुए हैं..

Ayodhya में एयरपोर्ट बना, जमीन छीनी गई और आज तक मुआवजा नहीं मिला। जो भी छोटे-छोटे दुकानदार थे, छोटी-छोटी बिल्डिंग्स थीं, सबको गिरा दिया गया और उन लोगों को सड़क पर कर दिया गयाAyodhya के इनॉगरेशन में Ayodhya की जनता को बहुत दुख हुआ..अंबानी जी थे, अडाणी जी थे, लेकिन अयोध्या का कोई नहीं था.. अयोध्या की जनता के दिल में नरेंद्र मोदी जी ने भय पैदा कर दिया..

वहीं मोदी के Ayodhya से चुनाव लड़ने पर को लेकर उन्होंने कहा कि दो बार नरेंद्र मोदी ने टेस्ट किया कि क्या Ayodhya में लड़ जाऊं.. सर्वेयर्स ने कहा कि Ayodhya मत जाना, वहां की जनता हरा देगी, इसलिए पीएम वाराणसी गए और वहां से बचकर निकले.. राहुल गांधी ने बीजेपी के सीनियर नेताओं के डर पर कहा कि मोदी जी Ayodhya के लोगों की छोड़ो, बीजेपी वालों को डराते हैं। राजनाथ और गडकरी जी इनके सामने नमस्ते तक नहीं करते। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने राहुल से कहा- आप नीतियों पर बोलिए। किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप करना उचित है क्या..

पीएम मोदी खड़े हुए और कहा कि मुझे लोकतंत्र ने सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो मैंने Ayodhya पर बोला है, अनुराग ठाकुर जी Ayodhya की बात कर रहे थे, उस पर की है.. कुलमिलकार सदन में एक जुलाई को राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर पूरी तरह से हमलावर थे.. उन्होंने एक एक करके सभी मुद्दों पर अपनी बात रखी.

इस बार राहुल गांधी अलग रंग में नजर आ रहे है. वो ना केवल पीएम को बल्कि पूरी बीजेपी को टारगेट कर रहे हैं..  लेकिन उनके हिंदू वाले बयान को बीजेपी भुनाने में लगी हुई है.  ऐसे में सियासत कम होती नजर नहीं आ रही.. ऐसी ही सियासी खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..

TAGS

#mic off button in loksabha, #lok sabha speaker mic off button, #mic off, #rahul gandhi mic off, #rahul gandhi lok sabha speech, #speech rahul gandhi lok sabha, #lok sabha speaker, #rahul gandhi in lok sabha, #lok sabha session, #18th lok sabha, #2024 lok sabha speaker

VIDEO LINKS FOR EDITOR

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here