Rahul Gandhi’s big statement on Parliament infiltration…. Said- Unemployment and inflation are the reasons for Parliament infiltration

2
46

Rahul Gandhi’s big statement on Parliament infiltration…. Said- Unemployment and inflation are the reasons for Parliament infiltration

संसद घुसपैठ पर राहुल गांधी का बड़ा बयान….कहा- संसद में घुसपैठ की वजह बेरोजगारी और महंगाई 

संसद की सुरक्षा चूक मामले में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है… इस घटना को लेकर कांग्रस नेता Rahul Gandhi का बड़ा बयान सामने आया है… Rahul Gandhi ने कहा कि ये घटना बेरोजगारी और महंगाई की वजह से हुई है…. उधर, दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन एक या दो नहीं, बल्कि 7 स्मोक केन यानि धुआं फैलाने वाला उपकरण लेकर गए थे… पुलिस की तरफ से ये भी बताया गया है कि आरोपियों ने संसद के आसपास के इलाके की गूगल के जरिए रेकी की थी.. वो लोग कई चीजों से वाकिफ थे.. यही नहीं, संसद का सिक्योरिटी अरेंजमेंट पता करने के लिए उन्होंने पुराने वीडियोज भी देखे थे..  Rahul Gandhi से संसद में सुरक्षा चूक पर सवाल पूछा गया.. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक है, वो तो है, लेकिन ये क्यों हुई?… देश में इस समय जो सबसे बड़ा मुद्दा है, वो बेरोजगारी है.. मोदी जी की पॉलिसीज के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा..  सिक्योरिटी ब्रीच जरूर हुई है, लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी और महंगाई है.. दूसरी तरफ आरोपियों ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की थी…. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने ये तरीका भी सर्च किया था कि आपस में ऐसे कौन से तरीके से चैट की जा सकती है, जिसे पुलिस ना पकड़ पाए..  सभी आरोपी आपस में बात करने के लिए सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते थे, ताकि वे किसी की गिरफ्त में ना आएं… इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने ये भी बताया कि आरोपियों का सबसे बड़ा मकसद मीडिया में चर्चित होना था इसलिए सत्र के दौरान संसद में प्रवेश की योजना तैयार की गई.. संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर 13 दिसंबर को लोकसभा में विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक नीचे कूद गए.. उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे… युवक सदन की बेंच पर कूदते हुए आगे बढ़ने लगे… इसी बीच उन्होंने जूते से निकालकर कुछ स्प्रे किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा… इससे पूरे सदन में भगदड़ मच गई.. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद पर हमले की धमकी दी थी.. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस अलर्ट पर थी.. फिर भी 5 लेयर सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में प्रदर्शनकारी घुसे और हंगामा किया…. लोकसभा में प्रदर्शन कर रहे युवकों को कुछ सांसदों ने घेरकर पकड़ लिया.. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने सागर शर्मा और डी मनोरंजन को गिरफ्तार कर लिया.. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि मैंने हंगामा करने वाले को सबसे पहले पकड़ा.. संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने 14 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस थाने में सरेंडर किया… पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर लिया… सूत्रों ने बताया कि ललित एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसे मामले की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया… वहीं, 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले दो आरोपियों और उनके दो सहयोगियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.. कोर्ट ने चारों को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है… अभी भी इस मामले की जांच की जा रही है.. कई और तथ्य भी इसमें निकलकर सामने आए हैं….

संसद घुसपैठ पर राहुल गांधी का बड़ा बयान

संसद में घुसपैठ की वजह बेरोजगारी और महंगाई- राहुल

13 दिसंबर को हई थी संसद में घुसपैठ

चारों आरोपियों से पूछताछ जारी 

#rahulgandhi #statement #parliamentinfiltration #unemployment #inflation #politics #congress #delhipolice #indiangov #india #2023 #airrnews

RATE NOW

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here