rahul gandhi की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में खत्म, INDIA गठबंधन ने मोदी पर किया हमला

HomeBlograhul gandhi की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में खत्म, INDIA गठबंधन...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

rahul gandhi-India Jodo Nyay Yatra news update में खत्म

शिवाजी पार्क में हुई rahul gandhi की सभा

INDIA गठबंधन के दिग्गज आए नजर

राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में है- राहुल

उठा इलेक्टोरल बॉन्ड और EVM का मुद्दा

63 दिनों तक चली यात्रा, 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरी

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन 17 मार्च को मुंबई में हुआ..  यहां के शिवाजी पार्क में हुई सभा में rahul gandhi ने कहा  कि राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में है.. इसी के दम पर वो नेताओं को डराकर भाजपा में शामिल करा रहे हैं.. कांग्रेस, शिवसेना, NCP-SCP के लोग यूं ही चले गए? वे सब डरकर बीजेपी में गए हैं..  नरेंद्र मोदी मुखौटा है.. जैसे बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस हैं..उनसे कुछ करने को कहा जाता है, वैसे ही मोदी हैं.. उनकी 56 इंच की छाती नहीं है, खोखला व्यक्ति है..-rahul gandhi-India Jodo Nyay Yatra news update

मैं सिस्टम को अंदर से जानता हूं, इसलिए वो मुझसे डरते हैं..  मुंबई में न्याय यात्रा के समापन के मौके पर अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान जहां तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने इलेक्टोरल बॉन्ड को मुद्दा बनाया तो वहीं फारूक अब्दुल्ला ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए. बिहार के पूर्व डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधा…

इस दौरान rahul gandhi ने कहा कि ‘अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का कोई आधार होना चाहिए. इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है.’ वहीं समापन के मौके पर अन्य कांग्रेसी नेताओं ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान जहां तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने इलेक्टोरल बॉन्ड को मुद्दा बनाया तो वहीं  फारूक अब्दुल्ला ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए… एमके स्टालिन ने कहा कि ‘इलेक्टोरल बॉन्ड भाजपा का सफेदपोश भ्रष्टाचार है.

मैं अपने प्रिय मित्र rahul gandhi के साथ सभी का स्वागत करता हूं. मैं यहां अपने भाई rahul gandhi को शुभकामनाएं देने आया हूं. ‘इंडिया गठबंधन बनेगा. ये भारत के लिए है. भारत को अब इसी एकता की जरूरत है. मुद्दे और एजेंडे नकली प्रचार हैं, विदेशी कारण हैं. इंडिया गठबंधन को बदनाम करने के लिए प्रधानमंत्री इतने नीचे गिर गए. इलेक्टोरल बांड भाजपा के भ्रष्टाचार को साबित करता है. चुनाव की घोषणा हो गई है, हमारा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को हराना है. भाजपा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

मैं भारत को बचाने के लिए आप सभी का आह्वान करता हूं, वनक्कम…’.. वहीं फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘मैं इस जगह को सलाम करता हूं जिसने इतने सारे सेनानी दिए.‘ rahul gandhi के लिए कहा कि, उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा की. उन्होंने असली भारत को देखा. हमें इस भारत को बचाना है, चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई सभी भारतीय हैं.

इसके साथ ही उन्होंने EVM को लेकर भी निशाना साधा. कहा कि, ये लोग मशीन चोर हैं. कृपया मशीन पर नजर रखें कि आपका वोट कहां जा रहा है या किसी और को वोट जा रहा है... जब हमारा इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा तो यह मशीन चली जाएगी और चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा. बहुत सारी चुनौतियाँ हैं. हमें आज के भारत को बचाना है. आज मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है? चुनावों के कारण उन्होंने इसे केवल 2 रुपये कम कर दिया. चुनाव की वजह से सिलेंडर के दाम कम किए गए.

कीमत के बारे में अपनी बहनों और माताओं से पूछें. आज समय है कि हम एकजुट हों और संविधान बचाएं. वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ‘देखो आज हम सब एक साथ हैं. यहां मंच पर ये नेता जेल जाने से नहीं डरते. ईवीएम सेट हो गई है. अगर ईवीएम से दस फीसदी वोट बढ़ेंगे तो आपको 20 फीसदी ज्यादा वोट लेकर आना होगा. बाद में हम ईवीएम ख़त्म कर देंगे. हमें अपने परिवार के सदस्यों को यूट्यूब देखना सिखाना होगा.’… इस दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेरी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान हाल ही में बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर भी निशाना साधा. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘लालू जी अभी भी मोदी जी का इलाज करने के लिए तैयार हैं. ये लोग गोबर को भी हलवे की तरह परोस देंगे. इन्होंने बिहार में हमारे को चाचा ने हाईजैक कर लिया. मोदी जी सबको गारंटी देते हैं, क्या हमारे चाचा की गारंटी देंगे वो पलटेंगे या नहीं...वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर न्याय यात्रा के समापन पर बधाई दी है. आपको बता दें कि  63 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरी.. इस दौरान राहुल 6700 किमी का सफर तय किया..

राहुल की इस यात्रा ने 15 राज्य और 110 जिलों के 337 विधानसभा सीटों को कवर किया.. इस दौरान rahul gandhi बस से और पैदल 6 हजार 713 किलोमीटर से ज्यादा का सफर किया.. ये मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में खत्म हुई.. आपको ये भी बता दें कि इससे पहले rahul gandhi ने 7 सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक भारत जोड़ो यात्रा की थी..

145 दिनों की यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में खत्म हुई थी.. तब राहुल ने 3570 किलोमीटर की यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया था.. श्रीनगर में यात्रा के समापन के मौके पर शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में राहुल ने कहा था कि मैंने यह यात्रा अपने लिए या कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि देश की जनता के लिए की है.. हमारा उद्देश्य उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा होना है जो इस देश की नींव को नष्ट करना चाहती है. यात्रा के दौरान राहुल ने 12 सभाओं को संबोधित किया था, 100 से ज्यादा बैठकें और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस की थीं। उन्होंने चलते हुए 275 से ज्यादा चर्चाओं में हिस्सा लिया, जबकि कहीं रुककर 100 के करीब चर्चाएं कीं… अब इस यात्रा से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कितना फायदा होगा ये तस्वीर जल्द साफ हो जाएगी…

RATE NOW
wpChatIcon