शहजादे के नामांकन से पहले जो BJP कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी की चाल को लेकर बेचैन थी वही BJP अब राहुल की रायबरेली वाली चाल की काट ढूंढने में लगी है…क्योंकि सियासी जानकारों की मानें तो अगर राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली दोनों जगहों से सांसद बन गए तो BJP की मुश्किलें बढ़ना तय हैं…ऐसे में बीजेपी खेमे में इस बात को मंथन चल रहा है.. कि कैसे राहुल को अमेठी की तरह रायबरेली से भी भगाया जाय यानि उन्हें रायबरेली में कैसे हराया जाय…-Rahul Gandhi in Raebareli
इसमें कोई दो राय नहीं कि इस चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी ही रहते हैं…ऐसे में राहुल का जो सियासी कद वायनाड जाने पर और अमेठी छोड़ने पर, BJP ने कमतर करने की कोशिश की थी वो कद रायबरेली सीट जीतने पर राहुल को दोबारा मिल जाएगा…इसलिए तो बीजेपी के हर नेता राहुल पर इन दिनों हमलावर है…उन्हें सियासी पप्पू साबित करने में लगे हैं…-Rahul Gandhi in Raebareli
ऐसा नहीं है कि अमेठी से भागने पर सिर्फ BJP ही राहुल गांधी पर हमलावर है…आपको बता दें कि पू्र्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम रायबरेली से लड़ने के राहुल के फैसले को गलत बता रहे हैं…और उन्हें सलाह दे रहे हैं कि राहुल को अमेठी से ही लड़ना चाहिए था…
रायबरेली 1952 से गांधी परिवार का गढ़ रहा है…पहले फिरोज गांधी, फिर, इंदिरा गांधी, अरुण नेहरू, राजीव गांधी और बाद में सोनिया ने यहां की विरासत संभाली…इसलिए रायबरेली को बचाना कांग्रेस की प्राथमिकता भी है…इसलिए रायबरेली के लोगों को ये मैसेज देना था कि वहां के लोगों को कांग्रेस ने नहीं छोड़ा है…इसलिए एक तरफ पीएम मोदी और बीजेपी राहुल को मैदान छोड़कर भागने की बात कह रहे हैं लेकिन कांग्रेस इसे वास्तव में विरासत बता रही है…
रायबरेली से नामांकन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि रायबरेली से नामांकन करना भावुक पल था…मां ने भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है…अमेठी और रायबरेली उनके लिए अलग-अलग नहीं है…दोनों ही परिवार है…लेकिन रायबरेली से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश सिंह को विश्वास है कि इस बार रायबरेली की जनता राहुल को सबक सिखाएगी…
दरअसल रायबरेली से राहुल के नाम के ऐलान के बाद से ही पूरी बीजेपी राहुल पर हमलावर है…राहुल की टीम के सूत्रों की माने तो ये भी राहुल के वोट मार्जिन को बढ़ा रहा है…राहुल की टीम का मानना है कि राहुल का जितना प्रचार बीजेपी के नेता कर रहे हैं उतना तो राहुल खुद भी नहीं कर पाते…
पाकिस्तान के एक नेता का राहुल के फेवर में दिए गए बयान को लेकर भी इन दिनों राहुल गांधी BJP के निशाने पर हैं…यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आरोप है कि राहुल को पाकिस्तान से प्रोजेक्ट किया जा रहा है…
कुछ भी हो, ये राहुल के राजनीतिक कद और सियासी रसूख की अग्निपरीक्षा है…कि वायनाड से विजय हो…और रायबरेली का राज कायम रहे…वरना मरन्नासन पुहंच चुकी कांग्रेसी की आखिरी संजीवनी भी सूख जाएगी…
कांग्रेस कहती है कि रायबरेली सिर्फ़ सोनिया गांधी की नहीं, इंदिरा गांधी की सीट रही है…
क्या राहुल वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से जीत हासिल करेंगे?
रायबरेली के रण में इस बार किस तरह की तस्वीर सामने आएगी?
#raebareli#amethi#raebareli#rahulgandhi#amethi#loksabhaelection2024#congress#airrnews