Putin claims Russia has created a weapon that cannot be cut

    0
    57

    पुतिन का दावा, रूस ने बनाया ऐसा weapon जिसकी काट नहीं

    यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक ऐसा दावा किया है जिससे सुपर पावर अमेरिका के भी होश उड़ गए है…weapon की होड़ में पुतिन खुद को इतना आगे ले जाना चाहते हैं जिससे पूरी दुनिया में उनका खौफ और बढ़ जाय…यूक्रेन के और इलाकों पर कब्ज़ा कर लें और तो और कोई उनसे टकराने से पहसे 100 बार सोचे…क्या है पुतिन का ये दावा जिससे सुपर पावर अमेरिका भी इससे परेशान है…आज हम इस वीडियो में इसी पर चर्चा करेंगे…

    रूस-यूक्रेन जंग का अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है और अमेरिका यूक्रेन को weapon की खेप दे रहा है…इस बीच रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित क्रूज़ मिसाइल के अंतिम परीक्षण में सफलता हासिल की है…ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है…इस प्रायोगिक हथियार की शुरुआती घोषणा साल 2018 में हुई थी…इसकी रेंज लगभग असीमित है…इस मिसाइल के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि रूसी सरकार ने भी इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया है लेकिन अब तक जो कुछ पता है उसके मुताबिक ये मिसाइल परमाणु रिएक्टर पर आधारित है…सरल शब्दों में इसका मतलब ये है कि ये मिसाइल परमाणु रिएक्टर से ही ऊर्जा हासिल करती है…इसके साथ ही ये एक क्रूज़ श्रेणी की मिसाइल है जिसके पास परमाणु हथियारों को लेकर जाने की भी क्षमता है…अपनी इसी ताकत के चलते रूस की ये पावरफुल मिसाइल सुपर पावर अमेरिका समेत दुनिया किसी भी कोने को तबाह करने की ताकत रखती है…

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सैटेलाइट तस्वीरों में संकेत मिले थे कि रूस ने आर्कटिक क्षेत्र में एक सूदुरवर्ती ठिकाने पर नए निर्माण किए हैं…ये वो जगह है जहां सोवियत संघ के दिनों में सोवियत सरकार परमाणु परीक्षण किया करती थी…इन तस्वीरों में दिखाई दिया है कि उत्तरी बारेंट्स सागर में मौजूद द्वीप समूह नोवाया ज़ेमल्या में निर्माण कार्य हो रहा है…इसी को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने सोची शहर के ब्लैक सी रिसॉर्ट में आयोजित बैठक में खुलासा भी किया था…उन्हेंने कहा था कि हमने अब आधुनिक प्रकार के सामरिक हथियारों पर काम लगभग पूरा कर लिया है…जिसकी घोषणा कुछ साल पहले ही हुई थी…

    पुतिन का ये बयान रूस के सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था…उन्होंने ये भी कहा कि वैश्विक दूरी की परमाणु संचालित क्रूज मिसाइल बुरेवेस्तनिक का अंतिम सफल परीक्षण किया गया है…अमेरिका और तुर्की समेत कई पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नेटो ने इस मिसाइल को ‘स्काईफॉल’ कोड नाम दिया है…इस मिसाइल में लगा न्यूक्लियर रिएक्टर सॉलिड फ्यूल रॉकेट बूस्टर्स की ओर से हवा में उछाले जाने के बाद सक्रिय होता है…हालांकि अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में हथियारों का प्रसार रोकने के पक्षधर समूह न्यूक्लियर थ्रेट इनिशिएटिव के हवाले से लिखा था कि साल 2017 से 2019 के बीच हुए परीक्षण असफल रहे थे लेकिन नया घटनाक्रम पुतिन की नई परमाणु सफलता की कहानी बयां कर रहा है…

     #russia #urjamissile #missile #war #ukrain

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here