Pushpa 2 Box Office Collection Hindi Day 14 Allu Arjun Film Become Hindi Highest Film Beat stree 2

HomeBollywoodPushpa 2 Box Office Collection Hindi Day 14 Allu Arjun Film Become...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Pushpa 2 Box Office Collection Day 14 In Hindi: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है और इसी के साथ ये ताबड़तोड़ खूब नोट छाप रही है. खासतौर पर हिंदी बेल्ट में तो ‘पुष्पा 2’ ने भौकाल मचाया हुआ है. फिल्म ने हिंदी भाषा में भी खूब कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 14वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

पुष्पा 2’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म पांच भाषओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई थी. दिलचस्प बात ये है कि ये पैन इंडिया फिल्म बाकी भाषों के मुकाबले  हिंदी भाषा में सबसे शानदार परफॉर्म कर रही है. यहां तक कि रिलीज के दो हफ्ते पूरे होने क बाद भी इसका क्रेज लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है और नॉन हॉलीडे में भी इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में नजर आए.

वहीं फिल्म की हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2’  ने अकेले हिंदी में पहले हफ्ते में 425.1 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने हिंदी में 27 करोड़, दूसरे शनिवार 46 करोड़, दूसरे रविवार 54 करोड़, दूसरे सोमवार 20.5 करोड़ और दूसरे मंगलवार 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में 14वें दिन 16.25 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ का हिंदी भाषा में 14 दिनों का कुल कलेक्शन 607.35 करोड़ रुपये हो गया है.
  • वहीं ‘पुष्पा 2’  की सभी भाषाओं में 14 दिनों की कुल कमाई 973.2 करोड़ रुपये हो गया है.

पुष्पा 2’  ने 14वें दिन तोड़ा ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’  ने 14वें दिन एक नहीं दो बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. जहां ये फिल्म 16.25 करोड़ की कमाई के साथ हिंदी भाषा में 14वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. तो वहीं ‘पुष्पा 2’ ने 14वें दिन ‘स्त्री 2’ का भारत में 597.99 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दे दी है और हिंदी भाषा में 14 दिनों में 607.35 करोड़ की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

 इतना ही नहीं ‘पुष्पा 2’ सबसे तेज 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है. अब ये 700 करोड़ की ओर बढ़ रही है.  

ये भी पढ़ें-Year Ender 2024: अकाय, लारा और वेदाविद, ये रहे इस साल पैदा हुए सेलेब्स के बच्चों के यूनिक नाम, जानें सभी का मतलब



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon