CRIME NEWS: Promised job in Thailand, forced to commit cyber fraud in Laos

0
60
Promised job in Thailand

Lower 01 —- AIRR NEWS: 25 Indians trapped in Laos in the name of job and big salary.-Promised job in Thailand

Lower 02 —– AIRR NEWS: The Dark Side of Job Offers: Indians Trapped in Laos

Lower 03 —– AIRR NEWS: Unveiling the Exploitation: Indians Lured to Laos for Lucrative Jobs

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….अच्छी सैलरी और foreign में जॉब हर यूथ को अट्रैक्ट करता है….हर कोई ऐसी opportunity को छोड़ना नहीं चाहता है लेकिन….इस तरह के लुभावने सपनों का झांसा देकर फ्रॉड भी बहुत हो रहे हैं….ऐसा ही एक मामला मुंबई में सामने आया है….मुंबई क्राइम ब्रांच ने विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने वहां लोगों से साइबर ठगी कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है….गिरफ्तार आरोपी जेरी फिलिप्स जैकब और गॉडफ्री थॉमस अल्वारेस मुंबई में बोरिवली के रहने वाले हैं….-Promised job in Thailand

गिरफ्तारी सिद्धार्थ नाम के लड़के की शिकायत पर हुई  है….नौकरी सिंडिकेट के शिकार ठाणे निवासी सिद्धार्थ यादव दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में भारतीय दूतावास की मदद से लाओस से लौटने में कामयाब रहे….पीड़ित सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि वो अच्छा पैसा कमाने की उम्मीद में दिसंबर 2022 में Thailand गया था, लेकिन उसे Thailand सीमा के पास लाओस में एक जगह ले जाया गया, जहां ठगों ने उसे साइबर क्राइम करवाया… डीसीपी विशाल ठाकुर की अगुआई में एसीपी महेश देसाई और सीनियर इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सालुंखे की टीम ने जाल बिछाकर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया….-Promised job in Thailand

जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी देश में अलग-अलग एजेंट्स के संपर्क में थे….आशंका है कि इस गिरोह ने पिछले कुछ महीनों में 400 से ज्यादा लोगों को नौकरी के बहाने विदेश में भेजा और उन्हें साइबर फ्रॉड करने के लिए मजबूर किया या उसकी ट्रेनिंग दी….एक अधिकारी के अनुसार, अब तक कुल 25 लोगों ने भारतीय दूतावास में शिकायत की है…इसी के आधार पर ही मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की….

पुलिस अधिकारी के अनुसार,  गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया की मदद से लोगों के संपर्क में आते थे….वे सोशल मीडिया पर ऐड देते थे, जिसमें उनका सिर्फ मोबाइल नंबर होता था…कोई एड्रेस नहीं होता था…ऐड की मदद से इनसे संपर्क करते थे…ये लोगों को Thailand में कॉल सेंटर में जॉब का ऑफर देते थे…वर्क वीजा दिलाने का वादा करते, लेकिन टूरिस्ट वीजा पर बैंकॉक भेजते थे….फिर बैंकॉक एयरपोर्ट से लोगों को Thailand में एक दूसरे एयरपोर्ट चियांग राय भेजा जाता था…एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद लोगों को नदी या सड़क के रास्ते लाओस ले जाया जाता था….

पुलिस के अनुसार,  लाओस में अलग-अलग बिल्डिंग में कॉल सेंटर हैं…इसे चाइना के नागरिक चला रहे हैं….इन कॉल सेंटर में इनसे विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी और धोखाधड़ी करने के लिए कहा जाता है…. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और इमिग्रेशन एक्ट के तहत आपराधिक धमकी,  तस्करी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं….उनके खिलाफ अभी भी जांच पड़ताल चल रही है और रेकैट में शामिल बाकी आरोपियों की भी धरपकड़ चल रही है….अब देखना होगा इस केस में और कितने आरोपी पकड़ में आते हैं….ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here