pritish nandy passes away at age of 73 anupam kher pays tribute on x for poet writer filmmaker demise

HomeBollywoodpritish nandy passes away at age of 73 anupam kher pays tribute...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Pritish Nandy Passes Away: जाने-माने फिल्म मेकर, कवि और लेखक प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. प्रीतीश ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. अनुमप खेर ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर नंदी के निधन पर शोक जताया है.

अनुपम खेर ने लिखा है- ‘मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक और पत्रकार, मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरी सहायता प्रणाली और शक्ति का एक बड़ा स्रोत थे. हमने बहुत सी बातें शेयर कीं.’

‘वो यारों का यार की सच्ची परिभाषा थे…’
अनुपम खेर ने आगे लिखा- ‘वो उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं. हमेशा जीवन से भी बड़ा. मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखीं. पिछले कुछ समय से हम अक्सर नहीं मिलते थे. लेकिन एक समय था जब हम साथ थे. मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी अहम बात The Illustated Welky के कवर पर रखकर मुझे हैरान कर दिया था. वो यारों का यार की सच्ची परिभाषा थे. मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए पलों को याद करूंगा मेरे दोस्त. रेस्ट इन पीस.’

प्रीतीश नंदी का करियर
प्रीतीश नंदी एक पत्रकार भी थे जिन्होंने 1990 के दशक में दूरदर्शन पर ‘द प्रीतीश नंदी शो’ नाम के एक टॉक शो की भी मेजबानी की थी. इस शो में उन्होंने मशहूर हस्तियों का इंटरव्यू लिया था. उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में अपने बैनर प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के तहत ‘सुर’, ‘कांटे’, ‘झंकार बीट्स’, ‘चमेली’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ जैसी कई फिल्में बनाई थीं. इसके अलावा उनकी कंपनी ने वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ और एंथोलॉजी सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ का भी निर्माण किया था.

ये भी पढ़ें: तलाक और अफेयर की खबरों पर पहली बार बोलीं धनश्री वर्मा, कहा- ‘नफरत फैलाने वालों ने मेरा कैरेक्टर खराब किया’





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon