Lower 01 – AIRR NEWS: Examining the Effects of Bloody Conflict in Jails -Prison Security update
Lower 02 – – AIRR NEWS: The Impact of Inmates and Bloody Conflict in Jails
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS……हाल ही में रोहिणी जेल में कैदी के ऊपर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है….पीड़ित कैदी के शोर मचाने पर जेल के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपियों के चंगुल से पीड़ित कैदी को बचाया और उसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया….जेल सूत्रों के अनुसार, समयपुर बादली में रहने वाले 32 साल के रविंद्र को हत्या के मामले में 3 अप्रैल को रोहिणी जेल में लाया गया था….इस बीच पहले से रोहिणी जेल में सजा काट रहे रोहन, मोहम्मद आसिफ और अनिश नाम के कैदियों ने कैंटीन में रविंद्र के साथ गालीगलौज की…-Prison Security update.
विरोध करने पर तीनों ने रविंद्र पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया….वो तो गनीमत रही कि मौके पर ही सुरक्षाकर्मियों ने बीचबचाव करके रविंद्र को छुड़ाया और समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया…पुलिस आगे मामले की जांच करेगी….सीसीटीवी और कैदियों के बयान लिए जाएंगे….लेकिन इस समय सवाल ये उठता है कि क्या जेल में सुरक्षित नहीं है कैदी? जेल में कैसे धारदार हथियार पहुंच जाते हैं? जेल में क्यों कैदियों के बीच खूनखराबा होता है? जेल की सिक्योरिटी इतनी कमजोर क्यों है? ये सवाल इसीलिए जरूरी है क्योंकि हाई सिक्योरिटी वाली तिहाड़ जेल में भी आए दिन कैदियों के बीच खूनी जंग चलती रहती है….अब तो कैदियों के अलग-अलग गुट बन गए हैं….कब, कौन, किस पर और कहां से हमला कर देगा, किसी को नहीं पता ? पिछले ही महीने तिहाड़ की जेल नंबर-3 में दो गुटों के बीच मारपीट के दौरान चार लोगों के ऊपर जेल में बनाए गए सूए से हमला किया गया….-Prison Security update
घायल कैदियों को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया…पुलिस ने चारों कैदियों के बयान पर केस दर्ज किया है…फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है….वहीं फिर से तिहाड़ की जेल नंबर-3 में अफगानिस्तान के रहने वाले कैदी अब्दुल बशीर ने दीपक सोनी नाम के कैदी पर हमला कर दिया था…दीपक सोनी को पास के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया…दीपक की छाती पर नुकीली चीज से वार किया गया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था….ऐसी तमाम केस देश की अलग-अलग जेलों से आते रहते हैं….अब तो जेल में रहने वाले कैदियों की दंबगई चलती है….जो जितना पॉवरफुल होगा, वो दूसरे कैदियों पर उतना ही हावी होगा….सवाल ये पैदा होता है कि हमारे जेल की सिक्योरिटी इतनी कमजोर क्यों है? कैदियों की ऐसी खूनी झड़प से कितने विचाराधीन केस कमजोर या खत्म हो जाते हैं…
तिहाड़ जेल में बड़े-बड़े नेता, बिजनेसमैन और वीआईपी लोग बंद है….ऐसे में उनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी कौन लेगा ? अगर इस तरह से जेल में जानलेवा हमले होते रहे तो आम कैदी कैसे सुरक्षित रहेंगे ? कैदियों की सुरक्षा के लिए भी पुलिस को अतिरिक्त तैनाती करनी चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर त्वरित बल प्रयोग भी करना चाहिए….तभी कैदी खुद को जेल में सुरक्षित पाएंगे….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS………
Hashtags:
#PrisonRebellion
#PrisonConflict
#FearlessPrisoners
#JailRiots
#InmateSafety
#PrisonWeapons
#ViolentInmates
#PrisonChaos
#PrisonSecurity
#InmateFear
#PrisonLife
#ViolenceBehindBars
#InmateRebellion
#PrisonDanger
#InmateWeapons
#JailSafety