कीर स्टार्मर जब 11 साल के थे तब उनकी मां को एक दुर्लभ बीमारी हो गई थी…जो कुछ-कुछ ऑर्थराइटिस जैसी थी…स्टार्मर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां की बीमारी की वजह से उनका बचपन बहुत बुरा बीता…बीमारी के चलते उनकी मां की हड्डियां धीरे-धीरे इतनी कमजोर हो गईं कि उनका खड़ा होना मुश्किल हो गया…इस वजह से वह मुश्किल से चल पाती थीं…50 सालों तक वह दर्द से जूझती रहीं…जीवन के आखिरी दिनों में उनकी हड्डियां बिस्किट जितनी कमजोर हो गई थी जो हल्के दबाव में भी टूट जाती थीं…उनका खाना, सोना, करवट लेना सब बंद हो गया…दर्द से वह इतनी परेशान हो गईं कि उनके पैर तक काटने पड़ गए…उनका ये दर्द उनकी मौत तक रहा…prime minister-childhood-mom
पढ़ाई के दौरान ही keir starmer महज 16 साल की उम्र में लेबर पार्टी के यूथ विंग ‘यंग सोशलिस्ट’ के साथ जुड़ गए…स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में उन्होंने लीड्स यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया…इसके साथ ही वो अपने परिवार में यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ने वाले पहले सदस्य बने…स्टार्मर मिडिल क्लास परिवार से थे…जब लीड्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए लंदन आए तो उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे…इसके चलते उन्हें वैश्यालय की छत पर बने कमरे में रहना पड़ा था…छोटा सा वह कमरा काफी गंदा था, आस-पास बहुत शोर होता था… हालांकि, इसका किराया कम होने के चलते स्टार्मर ने वहां रहना ठीक समझा…फिर उसी कमरे को स्टार्मर और उनके दोस्तों ने अपना अड्डा बना लिया था…एक दिन उनके एक दोस्त के पिता ने जब स्टार्मर को उस घर में जाते देखा तो उन्होंने इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी… स्टार्मर की बायोग्राफी के मुताबिक उस कमरे के नीचे जो महिला रहा करती थी, वो अक्सर उसे जोक भी सुनाया करते थे…prime minister-childhood-mom
1985 में लीड्स से बैचलर्स डिग्री हासिल करने के बाद स्टार्मर 1986 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए जहां से उन्होंने सिविल लॉ में पोस्टग्रेजुएशन पूरा किया…स्टार्मर ने 1987 में लंदन में बतौर बैरिस्टर मानवाधिकार, क्रिमिनल डिफेंस वर्क जैसे मामलों पर काम करना शुरू किया…वकील के तौर पर काम करने के दौरान ही स्टार्मर की मुलाकात नेशनल हेल्थ सर्विस की लीगल टीम में काम करने वाली विक्टोरिया से हुई…जिससे उन्हें प्यार हो गया और फिर कुठ दिनों बाद दोनों ने शादी भी कर ली…prime minister-childhood-mom
keir starmer और विक्टोरिया की मुलाकात का किस्सा काफी दिलचस्प है…स्टार्मर ने टाइम्स मैग्जीन से इसे शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने एक केस के सिलसिले में उस कंपनी को फोन किया था जिसमें विक्टोरिया काम करती थीं…वे एक डॉक्यूमेंट को फिर से चेक करवाना चाहते थे…इत्तेफाक से उस पर विक्टोरिया ने काम किया था…स्टार्मर की इंक्वायरी पर विक्टोरिया चिढ़ गईं…उन्होंने गाली देते हुए स्टार्मर के बारे में कहा था, ‘ये खुद को समझता क्या है’…जब keir starmer को विक्टोरिया के बारे में पता चला तो उन्होंने माफी मांगी और डेट पर चलने का प्रस्ताव दे दिया…विक्टोरिया ने इसे स्वीकार कर लिया…इसके बाद 2002 में दोनों की शादी हुई…दोनों अपने 2 बच्चों के साथ लंदन में 18 करोड़ के घर में रहते हैं…prime minister-childhood-mom
#keir starmer#borisjohnson #covid #uk #politics #pritipatel #ukpolitics #keirstarmer #labourparty #michaelgove #skynews #eatouttohelpout #london #coronavirus #wemakeevents #toriesout #bbcnews #conservatives #dominicraab #politicsuk #gigs #lightitinred #carolinedinenage #oliverdowden #ukgovernment #letthemusicplay #brexit #conservativeparty #politicsnews #news#airrnews