Political Controversy between BJP and AAP: Show-Cause Notice Issued by Election Commission
बीजेपी और AAP के बीच सियासी घमासान: चुनाव आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
नमस्कार !
भारत की राजधानी दिल्ली , हमेशा से ही विवादों का केंद्र बनी रहती है, खासकर सियासी घमासान का तो ये केंद्र है ही।
और जब दिल्ली सरकार पर बात आती है तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच का टकराव किसी से छिपा नहीं है।
आज हम भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच हुए विवाद को लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी दिल्ली प्रमुख, वीरेंद्र सचदेवा को 2023 के नवम्बर महीने में एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
इस नोटिस के अनुसार, BJP के दिल्ली इकाई के प्रमुख को 23 नवम्बर, 2023 को गुरुवार की शाम 8 बजे तक इसका जवाब देने के लिए कहा गया था। नोटिस में साफ़ साफ़ कहा गया था कि बीजेपी की दिल्ली इकाई ने इस महीने की शुरुआत में फेसबुक और X पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें AAP के स्टार प्रचारक और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की फर्जी एडिटेड फोटो और वीडियो शामिल थी ।
AAP ने 20 नवम्बर, 2023 को इस पोस्ट को लेकर चुनाव आयोग के सामने ये आरोप लगाया कि यह पोस्ट केजरीवाल की “स्वच्छ और अविवादित छवि” को बिगाड़ने के इरादे से अपलोड की गई थी। .
चुनाव आयोग ने इस पोस्ट को मॉडल आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कहा, “आयोग प्राथमिक रूप से इस विचार में है कि उपर्युक्त शिकायत में उल्लिखित ट्वीट और पोस्ट मॉडल आचार संहिता की प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं, जो संबंधित चुनाव और दंड संहिता के अनुसार दंडनीय है ।”
इस विवाद के बीच, राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें AAP राज्य से चुनाव लड़ रही है। AAP ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी चुनाव लड़े, जहां मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
अब इन फर्जी फोटो और वीडियो का इन चुनावो के रिजल्ट में क्या हाथ होगा वो तो कहा नहीं जा सकता लेकिन तमाम न्यूज़ चैनल्स के लिए ये सुर्खिया जरूर बन गया।
आपकी इस बारे में क्या विचार है ?
आम आदमी पार्टी या भारतीय जनता पार्टी इस मामले में किसे इस प्रकरण का फायदा मिलेगा ?
#BJPvsAAP #DelhiPolitics #ElectionCommission #AIRRNews #PoliticalControversy #DelhiBJPChief #ArvindKejriwal #Politics #assemblyelections #election #delhigovernment #india