Trending Video: सड़क पर चलते हुए लोग धुएं और ट्रैफिक जाम के बाद सबसे ज्यादा जिस चीज से परेशान रहते हैं वो है गाड़ियों का बेवजह हॉर्न मारना. जी हां, ये आपने भी नोटिस किया होगा कि ज्यादातर बड़े वाहन चालक जब ट्रैफिक में फंस जाते हैं तो अंदर बैठकर वेबजह हॉर्न मारते हैं जिसका कोई मतलब नहीं होता. अब ऐसे ड्राइवरों पर कर्नाटक ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे तरीके से कार्यवाही की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बेवजह हॉर्न देने वाले बस ड्राइवर्स को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
कर्नाटक पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए एक अनोखी पहल की. सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने के तहत, पुलिस ने उन ड्राइवरों को सबक सिखाने का फैसला किया जो बेवजह हॉर्न बजाकर शोर-शराबा करते हैं. पुलिस ने ऐसे ड्राइवरों को सड़क किनारे रोका और उन्हीं की बस के सामने खड़ा कर दिया. इसके बाद, उनके ठीक पास तेज आवाज में हॉर्न बजाकर उन्हें यह एहसास कराया गया कि बेवजह हॉर्न बजाने से दूसरों को कितनी परेशानी होती है.
यातायात पुलिस ने कुछ खास इलाकों में इस अभियान को चलाया, जहां बेवजह हॉर्न बजाने की घटनाएं ज्यादा होती थीं. जिन ड्राइवरों को पकड़ा गया, उन्हें समझाने के साथ-साथ कुछ मिनटों के लिए तेज हॉर्न की आवाज सुनाई गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
In Karnataka, the traffic police stopped drivers who were honking unnecessarily and made them stand in front of their vehicles🫡
pic.twitter.com/jpSoHXzYnP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 21, 2025
वाहनों से नीचे उतार कानों में बजाया हॉर्न
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बस ड्राइवर्स को पकड़ कर उन्हीं के वाहन के सामने उन्हें बैठाकर उनके कान में हॉर्न बजाकर ये बता रहा है कि कैसे बेवजह हॉर्न से राहगीरों और आस पास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. वीडियो में इस अनोखे तरीके से सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अलग तरह का अभियान चलाया. जिसमें कॉलेज बस से लेकर कमर्शियल बसें तक पर कार्यवाही की गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये तो खेल हो गया! दुल्हन की एक्टिंग के लिए मंडप पर पहुंची महिला की सच में हो गई शादी, अब पहुंची कोर्ट
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….क्या सबक सिखाया है, ये इसी के हकदार थे. एक और यूजर ने लिखा…इस तरह के लोगों पर यही तरीका काम करता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…पहली बार पुलिस कुछ ढंग का काम कर रही है.