वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी

HomeBlogवाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

वाराणसी लोकसभा चुनाव की जंग-pm modi vs Kinnar Mahamandaleshwar

Narendra Modi vs किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी

अखिल भारत हिंदू महासभा ने उतारा प्रत्याशी

20 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा अखिल भारत हिंदू महासभा

सातवें चरण में वाराणसी में होना है मतदान

पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव 2024 में चुनौती देने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मैदान में हिमांगी सखी उतरेंगी. अखिल भारत हिंदू महासभा ने अपने प्रत्याशी के नाम सूची तैयार की है. इस सूची में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को वाराणसी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. हिमांगी सखी ने बताया कि वे चाहती हैं कि लोकसभा और विधानसभा में किन्नरों के लिए सीटें आरक्षित हो और किन्नर समाज भी अपनी बात रख सकें… प्रधानमंत्री Narendra Modi को लोकसभा चुनाव 2024 में चुनौती देने के लिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से मैदान में हिमांगी सखी उतरेंगी. -pm modi vs Kinnar Mahamandaleshwar

हिमांगी सखी वाराणसी लोकसभा सीट से अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषित उम्मीदवार हैं. बीते 27 मार्च को महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के द्वारा उत्तर प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी. इसमें वाराणसी संसदीय क्षेत्र से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का भी नाम शामिल था. वाराणसी से चुनाव लड़ने वाली हिमांगी सखी ने बताया कि वह किन्नरों के हक के लिए मैदान में उतरी हैं… देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में सबसे अंतिम सातवें चरण में प्रधानमंत्री Narendra Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है. अंतिम दौर में होने वाले चुनाव के बावजूद भी अभी से वाराणसी संसदीय क्षेत्र को लेकर चुनावी हलचल और लोगों की दिलचस्पी बढ़ती चली जा रही है. -pm modi vs Kinnar Mahamandaleshwar

ऐसा एक बार फिर इसलिए देखने को मिला, क्योंकि Narendra Modi को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरने की घोषणा किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कर चुकी हैं.. बीते 27 मार्च को उत्तर प्रदेश की 20 सीटों पर उनके महासभा की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है. इसमें वाराणसी से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम भी शामिल है. उन्होंने आगे बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश से 24 सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है… वाराणसी से हिमांगी सखी जी की खुद चुनाव लड़ने की इच्छा थी और वो बाबा विश्वनाथ की भक्त भी हैं. आगामी 12 अप्रैल को हिमांगी सखी वाराणसी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का भी आशीर्वाद लेंगी.

उन्होंने बताया कि उनके संगठन ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है और मुख्य पक्षकार भी रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हिंदू महासभा को नकार दिया और ट्रस्ट में शामिल करना तो दूर की बात थी. उन्होंने बताया कि हिंदू जनमानस को जागृत करना ही उनके संगठन का मकसद है, जबकि यह सरकार हिंदू और सनातन के नाम पर लोगों का वोट लेती है…

वाराणसी से अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषित उम्मीदवार हिमांगी सखी ने बताया कि वह पहली बार किन्नर समाज के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं. वे चाहती हैं कि लोकसभा और विधानसभा में किन्नरों के लिए सीटें आरक्षित हो और किन्नर समाज भी अपनी बात रख सकें. आज भी किन्नर समाज भीख मांगकर या तो फिर वेश्यावृत्ति से जुड़कर अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए मजबूर हैं. सरकार ने किन्नर समाज को आगे बढ़ाने के लिए किसी तरह का मार्ग प्रशस्त नहीं किया है. उन्होंने आगे बताया कि वह आगामी 12 अप्रैल को काशी जाएंगी और बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मीडिया से भी मुखातिब होंगी.. ऐसी ही और खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS..

RATE NOW
wpChatIcon