प्रधानमंत्री मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के तहत मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स पर मोदी सरकार का फोकस रहेगा…इसके अलावा बीजेपी ने जो मैनिफेस्टो में वादे किए थे उनपर भी काम शुरू हो जाएगा…जिसे पूरा करने के लिए सरकार के सभी मंत्रियों को खास निर्देश दिए गए हैं…-pm modi political news
सरकार को विनिवेश के मोर्चे पर बड़ी कामयाबी नहीं मिली है लेकिन अब मोदी सरकार अपने एजेंडे के तहत पहले 100 दिनों के अंदर कुछ बड़ा कदम उठा सकती है…सरकार शुरुआत के 100 दिनों में विनिवेश पर भी जोर दे सकती है, इस सूची में शीर्ष पर आईडीबीआई बैंक और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया…चुनावी साल होने की वजह से फिलहाल सरकार ने इस काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया था लेकिन अब एक बार सरकार अपने फैसले को अंजाम दे सकती है…आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी 63.75 फीसदी है …आईडीबीआई बैंक की विनिवेश प्रक्रिया जो काफी लंबे समय से सुस्त पड़ी है, उसमें तेजी आ सकती है…फिलहाल आईडीबीआई बैंक में सरकार की 49.29 फीसदी हिस्सेदारी है और 45.48 फीसदी हिस्सेदारी एलआईसी की है…सरकार IDBI बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने को तैयार है…-pm modi political news
आपको बता दें कि कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में भारत सरकार की लगभग 54.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें से रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया के तहत 30.8 प्रतिशत हिस्से की बिक्री का निर्णय लिया गया है…साथ ही रणनीतिक खरीददार को प्रबंधकीय नियंत्रण भी दिया जाएगा…इसके अलावा सरकार की लिस्ट में NMDC, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, BEML और HLL लाइफकेयर सहित कई सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज़ की रणनीतिक बिक्री शामिल है…
हालांकि साल 2022 में एअर इंडिया और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का सफलतापूर्वक निजीकरण करने के बावजूद सरकार को सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज़ में हिस्सा बिक्री के लिए रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते सरकार अब पूरी तरह से मोदी 3.O में हिस्सा बिक्री पर फोकस करेगी जिससे अटकी हुई सारी डील पूरी हो जाय…
यानि हर वो काम 100 दिन के अंदर पूरा किया जाएगा जो मोदी 2.O में पूरा नहीं हो पाए थे या चुनावी साल के चलते लटक गए थे…PM मोदी का एकमात्र मकसद है देश की सेवा…हिन्दुस्तान को एक मजबूत राष्ट्र बनाना…दुनिया के मानचित्र पर इसकी तस्वीर को मजबूत करना…जिसके लिए PM हर वो फैसले लेते हैं जिससे देश का और देशवासियों का भला हो सके…जिसके लिए मोदी 3.O के 100 दिन के प्लान पर काम शुरू हो चुका है…
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को वोट शेयर और सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है, और अब बीजेपी अपने एनडीए के घटक दलों के सहयोग से सरकार बना ली है…एनडीए गठबंधन के खाते में 292 सीटें आई हैं…बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, हालांकि, 2019 के मुकाबले 63 सीटें कम है…बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऐक्शन मोड में हैं…पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही सरकारी कामकाज शुरू कर दिया है…और लक्ष्य होंगे वो इलाके और समाज का तबका जहां BJP को नुकसान उठाना पड़ा है…
नई सरकार 100 दिनों के अंदर कुछ बड़ा कदम उठा सकती है
क्या गठबंधन की सरकार कामकाज में बाधा बनेगी
देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार को और क्या कदम उठाने चाहिए